Edited By suman prajapati, Updated: 08 Jan, 2025 01:32 PM
अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म में गीतकार और स्क्रीनराइटर मनोज मुंतशिर ने गाना लिखा है, लेकिन गाने में उन्हें क्रेडिट नहीं देने पर उन्होंने विवाद...
मुंबई. अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म में गीतकार और स्क्रीनराइटर मनोज मुंतशिर ने गाना लिखा है, लेकिन गाने में उन्हें क्रेडिट नहीं देने पर उन्होंने विवाद खड़ा कर दिया है और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है।
दरअसल, 7 जनवरी को जियो स्टूडियो ने फिल्म के गाने का एक टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस गाने को बी-प्राक ने गाया है और तनिष्क बागची ने म्यूजिक दिया है। लेकिन इस टीजर में मनोज मुंतशिर का नाम नहीं था, जबकि वह गाने के लेखक हैं। हालांकि, उन्हें कैप्शन में टैग जरूर किया गया था। इस पर मनोज मुंतशिर नाराज हो गए और उन्होंने ट्वीट करके फिल्म के निर्माता कंपनियों—जियो स्टूडियो, मैडॉक फिल्म्स और सारेगामा ग्लोबल को चेतावनी दी कि अगर उनका नाम तुरंत क्रेडिट में नहीं जोड़ा गया तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि गाने को सिर्फ गाया और कम्पोज़ नहीं किया गया, बल्कि इसे लिखने वाले ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। उनके अनुसार, राइटर का नाम क्रेडिट से हटाना कलाकारों की बेइज्जती करने जैसा है।
मनोज मुंतशिर ने ट्वीट में लिखा, "यह बहुत ही शर्मनाक है, अगर यह जल्दी सुधारा नहीं गया तो मैं गाने को रिजेक्ट कर दूंगा और यह तय करूंगा कि मेरी आवाज़ कानून के सामने सुनी जाए।"
फिल्म 'स्काई फोर्स' की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय कुमार भारतीय वायुसेना के अधिकारी की भूमिका में हैं। सारा अली खान ने वीर की पत्नी का रोल निभाया है, जो कभी उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रही हैं। फिल्म में निमरत कौर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने किया है।