'स्काई फोर्स' की रिलीज से पहले शहीद स्क्वाड्रन लीडर के परिवार से मिले वीर पहाड़िया, अज्जामद देवय्या की पत्नी के छुए पैर

Edited By suman prajapati, Updated: 22 Jan, 2025 01:40 PM

sky force actor veer pahadia met martyred squadron leader ajjamada devayya

एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' रिपब्लिक डे पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के जरिए वीर पहाड़िया बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं और स्टारकास्ट के साथ फिल्म प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच रिलीज से पहले वीर पहाड़िया ने शहीद स्क्वाड्रन...

मुंबई. एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' रिपब्लिक डे पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के जरिए वीर पहाड़िया बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं और स्टारकास्ट के साथ फिल्म प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच रिलीज से पहले वीर पहाड़िया ने शहीद स्क्वाड्रन लीडर की 90 साल की पत्नी सुंदरी देवय्या और उनकी बेटियों स्मिता और प्रीता से मुलाकात की और तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है।

PunjabKesari

 

दरअसल, वीर पहाड़िया ने फिल्म में शहीद स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या का किरदार निभाया है। ऐसे में उन्होंंने रियल अज्जामद बोपय्या के परिवार से मुलाकात की और इस दौरान इमोशनल हो गए। शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वीर ने अज्जामद के परिवार से उनके घर जाकर मुलाकात की और उनकी पत्नी के पैर छुकर आशीर्वाद लिया। इतना ही नहीं, एक्टर ने स्क्वाड्रन की याद में उनकी बेटियों और पत्नी संग केक भी काटा।

PunjabKesari

तस्वीरें शेयर कर वीर ने कैप्शन में लिखा- पिछले साढ़े तीन सालों से 'मैंने 'स्काई फोर्स' में 'टैबी' के रूप में अपने रोल की तैयारी करते हुए उस महान इंसान के जीवन और उनकी वीरता को जानने में खुद को डुबो दिया है। पहले मुझे लगता था कि मैं उनकी बहादुरी और बलिदान को समझता हूं, लेकिन, उनके परिवार से मिलकर उनके बारे में जानने के बाद मैं काफी प्रभावित हुआ हूं और इसने मुझे काफी इमोशनल कर दिया है।


वीर ने आगे कहा कि वह शहीद स्क्वाड्रन लीडर के परिवार से मिलकर काफी ज्यादा भावुक हो गए। एक्टर ने देवय्या परिवार के प्रति आभार जताते हुए कहा, 'उनका आशीर्वाद मेरे लिए सब कुछ है। मुझे उम्मीद है कि मैं उनके परिवार और पूरे देश को 'स्काई फोर्स' से प्राउड महसूस कराऊं।
 

फिल्म 'स्काई फोर्स' स्क्वाड्रन लीडर देवय्या की सच्ची कहानी पर आधारित है। परिवार के साथ वीर की मुलाकात ने इस फिल्म को और भी खास बना दिया है। ये एक देशभक्ति फिल्म है, जिसमें  सारा अली खान वीर की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। अक्षय कुमार आर्मी के जाबांज ऑफिसर टाइगर हैं।यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!