Edited By Mehak, Updated: 20 Jan, 2025 12:01 PM
अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' से 2025 में धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। फिल्म में उनके साथ वीर पहाड़िया भी नजर आएंगे, जो बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। प्रमोशन के दौरान अक्षय और वीर को एयरपोर्ट पर स्टाइलिश अंदाज में देखा गया, जिसकी...
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार, अक्षय कुमार, अपनी पिछली फिल्मों की असफलता के बाद 2025 की पहली फिल्म 'स्काई फोर्स' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं।
इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा है। अक्षय अपने को-एक्टर वीर पहाड़िया के साथ मिलकर फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं।
अक्षय कुमार को सोमवार सुबह मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान वह ब्लैक ट्रैकसूट में बेहद हैंडसम लग रहे थे।
एयरपोर्ट पर एंट्री से पहले उन्होंने पैपराज़ी की तरफ हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
'स्काई फोर्स' से वीर पहाड़िया बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। वीर भी सोमवार सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए।
वीर ने मैरून शर्ट, ब्लैक पैंट और जैकेट पहनी थी। ब्लैक गॉगल्स के साथ वीर का लुक काफी आकर्षक था।
फिल्म 'स्काई फोर्स' में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया दमदार एक्शन करते नजर आएंगे। यह फिल्म एक्शन और देशभक्ति से भरपूर होगी।
अक्षय और वीर की जोड़ी को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। अक्षय के फैंस को उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी।