Edited By Mehak, Updated: 14 Jan, 2025 02:43 PM
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपने 40वें बर्थडे से पहले मुम्बई एयरपोर्ट पर साथ नजर आए। दोनों एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक में दिखाई दिए और हाथ में हाथ डालकर रवाना हुए। फैंस ने इस प्यारी जोड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर ढेर सारी तारीफें की।
बाॅलीवुड तड़का : सिद्धार्थ मल्होत्रा 16 जनवरी को अपना 40वां जन्मदिन मनाने वाले हैं और लगता है कि उन्होंने अपनी पत्नी कियारा आडवाणी के साथ बर्थडे से पहले छुट्टियों का प्लान बनाया है। मंगलवार सुबह दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वे एक-दूसरे का हाथ थामे हुए दिखाई दिए और अपने स्टाइलिश लुक से सबका ध्यान आकर्षित किया।
सिद्धार्थ और कियारा का स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक
कियारा आडवाणी ने ग्रे कलर का V-नेक स्वेटर पहना था, जिसे उन्होंने सफेद पैंट के साथ पेयर किया। उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे और अपनी स्टाइलिश लुक को डार्क सनग्लासेस और एक लाल हैंडबैग से कंप्लीट किया था। वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग जैकेट के साथ जींस पहनी थी और उन्होंने भी डार्क सनग्लासेस पहने थे। दोनों ने पैपराजी के सामने एक प्यारी मुस्कान के साथ पोज़ दिया और फिर एयरपोर्ट के अंदर चले गए।
फैंस ने दिया प्यार
जैसे ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, फैंस ने इस प्यारी जोड़ी को लेकर ढेर सारी तारीफें की। एक यूजर ने कमेंट किया, 'The OG couple', तो दूसरे ने लिखा, 'Aww cutest'।
सिद्धार्थ और कियारा की शादी और प्रोफेशनल लाइफ
सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में एक पारंपरिक हिंदू शादी की थी। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें और पल शेयर करते हैं। दिसंबर में उन्होंने एक खूबसूरत क्रिसमस फोटो भी साझा की थी, जिसमें दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आए थे। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'Merry Christmas from us to you'।
कियारा आडवाणी हाल ही में राम चरण के साथ 'Game Changer' फिल्म में नजर आई थीं और अब वह फरहान अख्तर की 'Don 3' में रणवीर सिंह के साथ दिखेंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह यश के साथ 'Toxic' फिल्म में भी नजर आ सकती हैं। इसके अलावा, कियारा 'Shakti Shalini' फिल्म में भी दिखाई देंगी।
वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'Vvan – Force of The Forest' का ऐलान किया, जो एक फोक थ्रिलर होगी।