Edited By suman prajapati, Updated: 03 Jan, 2025 01:51 PM
गुजरे जमाने की एक्ट्रेस और सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आतीं, लेकिन अक्सर उन्हें बच्चों सारा अली खानऔर इब्राहिम अली खान संग मस्ती करते देखा जाता है। इसी बीच हाल ही में अमृता को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, लेकिन...
मुंबई. गुजरे जमाने की एक्ट्रेस और सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आतीं, लेकिन अक्सर उन्हें बच्चों सारा अली खानऔर इब्राहिम अली खान संग मस्ती करते देखा जाता है। इसी बीच हाल ही में अमृता को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, लेकिन इस दौरान वह कैमरों को देख अपना मुंह छिपाती और तेजी से वहां से भागती नजर आईं। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर देख फैंस हैरान हैं और उन्हें ऐसे चेहरा छिपाने का कारण पूछते नजर आ रहे हैं।
सामने आए वीडियो में अमृता सिंह मैरून और ब्लैक कलर के ढीले-ढाले सूट में नजर आ रहे हैं। चेहरे पर उन्होंने ब्लैक शेड्स लगाए हैं। वीडियो में जैसे ही वह मीडिया के करीब पहुंचती हैं, तो अपने चेहरे को हाथों से छिपाने लग जाती हैं और वो कहती हैं, 'मत लो फोटोज'। ऐसा कहते हुए वो हाथ चेहरे पर रखे-रखे ही निकल जाती हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस उनका हाल जानना चाह रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'आखिर सारा की मम्मी को हो क्या गया है।' दूसरे ने कहा- 'वो अब भी खूबसूरत हैं।' तीसरे ने कहा, ' पैप्स का काम लोगों को परेशान करना है। अन्य ने लिखा- 'वाह क्या मुंह छिपाया है।' एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है जैसे कोई इनका पीछा कर रहा है, लेकिन ये तो पैप्स हैं।' तो किसी ने कहा- 'एक दिन हर किसी को बूढ़ा होना है, आप खूबसूरत महिला हैं, इस तरह चेहरा क्यों छिपा रही हैं।'
बता दें, अमृता सिंह ने 1983 में फिल्म 'बेताब' से सनी देओल के साथ डेब्यू किया था। वहीं, आखिरी बार उन्हें फिल्म 'हीरोपंती 2' में देखा गया था।