कृति सेनन ने खोला यादों का पिटारा, वेकेशन ट्रिप में दोस्तों संग खूब मस्ती करती दिखी हसीना
Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Jan, 2025 04:48 PM
बाॅलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में कृति ने अपनी यादों का पिटारा खोलते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में कृति ने अपनी यादों का पिटारा खोलते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
कृति की ये तस्वीरें उनकी साल 2024 की वेकेशन ट्रिप की हैं। तस्वीरों में कृति दोस्तों संग मस्ती करती दिख रही हैं।
इन शानदार तस्वीरों के साथ कृति ने लिखा-अभी भी दिसंबर 2024कहीं न कहीं रुका हुआ है 🤪..। फैंस कृति की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो कृति आखिरी बार फिल्म दो पत्ती में नजर आईं थीं। फिल्म में उनके साथ काजोल,शहीर शेख थे।
Related Story
दोस्तों और बेटी संग ट्विनिंग कर प्रियंका-निक ने मनाया क्रिसमस, कुछ यूं वेकेशन एंजाॅय कर रहे हैं...
पति पुलकित के बर्थडे पर कृति ने लुटाया दिल खोलकर प्यार, तस्वीरें शेयर कर बोलीं- 'तू है तो सब है,...
पत्नी, सालियों और दोस्तों संग विक्की कौशल की मस्ती, कड़कती ठंड में पति संग कोजी हुईं कैटरीना
Keerthy Suresh की 'बेबी जॉन' टीम के साथ मस्ती भरी तस्वीरें, वामिका और वरुण के साथ दिखी खास...
बर्फीले शहर में पति सैफ की बाहों में बाहें डाल करीना ने दिए रोमांटिक पोज, सिलवर प्लीटेड ड्रेस पहन...
Salman Khan का फैमिली संग प्लेन ट्रिप, सोहेल ने शेयर किया वीडियो, फैंस बोले - भाईजान कहीं प्लेन तो...
न्यू ईयर वेकेशन के लिए कंफर्टेबल लुक में रवाना हुए विकी कौशल और कैटरीना कैफ, एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ...
गर्लफ्रेंड संग गोवा वेकेशन पर गए रणवीर इलाहाबादिया संग हुई ट्रेजडी, समंदर में डूबते-डूबते बचा कपल,...
आलिया-रणबीर न्यू ईयर वेकेशन के बाद लौटे मुंबई, Little Raha के क्यूट एक्सप्रेशन्स ने पैपराजी का जीता...
करीना कपूर खान ने स्विट्ज़रलैंड में न्यू ईयर वेकेशन को कहा अलविदा, शेयर किया इमोशनल पोस्ट