गर्लफ्रेंड संग गोवा वेकेशन पर गए रणवीर इलाहाबादिया संग हुई ट्रेजडी, समंदर में डूबते-डूबते बचा कपल, IPS ने बचाई जान

Edited By suman prajapati, Updated: 26 Dec, 2024 11:41 AM

tragedy happened with ranveer allahbadia and his girlfriend in goa

फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को लेकर एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, रणवीर हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गोवा में वेकेशन एंजॉय करने गए थे, जहां उनके साथ एक ट्रेजडी हो गई। उन्होंने हाल ही में बताया कि वो गोवा के समंदर में डूबते-डूबते...

मुंबई. फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को लेकर एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, रणवीर हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गोवा में वेकेशन एंजॉय करने गए थे, जहां उनके साथ एक ट्रेजडी हो गई। उन्होंने हाल ही में बताया कि वो गोवा के समंदर में डूबते-डूबते बचे हैं। एक IPS ऑफिसर की फैमिली ने उन्हें बचाने मदद की।

 

रणवीर इलाहाबादिया ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड का चेहरा इमोजी से छिपाया हुआ है और पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ”यह मेरे जीवन का सबसे इवेंटफुल क्रिसमस रहा. अब हम बिल्कुल ठीक हैं, लेकिन कल शाम 6 बजे के आसपास, मैं और मेरी गर्लफ्रेंड एक अजीब सी सिचुएशन से बचकर निकले। हम दोनों को खुले समंदर में स्विमिंग करना बेहद पसंद है। बचपन से ही मैं ऐसा करता आ रहा हूं, लेकिन कल हम अंडरवॉटर चले गए। वैसे यह मेरे साथ पहले भी हुआ है, लेकिन तब मेरे साथ कोई और नहीं था।” 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ranveer Allahbadia (@beerbiceps)


उन्होंने आगे लिखा- ”अकेले तैरकर बाहर निकलना आसान होता है, लेकिन किसी को अपने साथ खींचकर बाहर निकालना बहुत मुश्किल है। पर 5-10 मिनट तक मशक्कत के बाद हमने किसी को मदद के लिए बुलाया। इस दौरान पास में तैर रहे 5 लोगों के एक परिवार ने हमें बचा लिया। हम दोनों अच्छे स्विमर हैं, लेकिन कभी न कभी टेस्ट लिया जाता है।”

Preview

 

रणवीर ने बताया कि उनके अंदर बहुत सारा पानी चला गया था, जिसके बाद वो बेहोश होने लगे। इस दौरान उन्होंने मदद के लिए चिल्लाने का फैसला किया। इस दौरान उन्होंने आईपीएस ऑफिसर और पत्नी आईआरएस ऑफिसर को बचाने के लिए शुक्रिया कहा।

 बता दें, यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का चैनल बीयर बाइसेप्स के नाम से है। उनके यूट्यूब पर 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर निक्की शर्मा को डेट कर रहे हैं। निक्की एक टीवी एक्ट्रेस हैं। वो ‘शिव शक्ति’, ‘माइंड द मल्होत्रा’, ‘जन्म जन्म’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!