Edited By suman prajapati, Updated: 16 Dec, 2024 10:39 AM
फेमस भारतीय तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन अब इस दुनिया में नहीं रहे। फेफड़ों संबंधी बीमारी से जूझने के बाद उनका 73 साल की उम्र में निधन हो गया। हालत गंभीर होने के बाद वह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में भर्ती थे, जहां आईसीयू में उन्होंने...
मुंबई. फेमस भारतीय तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन अब इस दुनिया में नहीं रहे। फेफड़ों संबंधी बीमारी से जूझने के बाद उनका 73 साल की उम्र में निधन हो गया। हालत गंभीर होने के बाद वह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में भर्ती थे, जहां आईसीयू में उन्होंने जिंदगी की अंतिम सांस ली। दिग्गज तबला वादक के निधन से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। वहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है। करीना कपूर से लेकर रणवीर सिंह तक ने जाकिर हुसैन के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर उस्ताद की एक फोटो शेयर करते हुए दिल, बुरी नजर और हाथ जोड़े हुए इमोजी के साथ श्रद्धांजलि दी।
अनूप जलोटा ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा। मुझे बेहद दुख हो रहा है। इस मुश्किल समय में उनके सभी फैंस को प्यार और ताकत भेज रहा हूं। उनकी विरासत और हमारे जीवन में जो खुशी उन्होंने दी, उसमें हमें आराम मिले। #zakirhussain #RIP'.
अमिताभ बच्चन ने श्रद्धांजलि देते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "टी 5224 - .. एक बहुत दुखद दिन ..." इसके साथ ही उन्होंने अपने ब्लॉग पर जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी और लिखा, "एक प्रतिभा .. एक बेजोड़ उस्ताद .. एक अपूरणीय क्षति .. जाकिर हुसैन .. हमें छोड़कर चले गए ..''
फरहान अख्तर ने जाकिर हुसैन के परिवार के लिए अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए एक्ट हैंडल पर लिखा, 'हमारे समय के सबसे महान कलाकार अब हमारे बीच नहीं रहे. धन्यवाद जाकिर भाई, आपने अपनी संगीत और मानवता से दुनिया को खुश किया. RIP. परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं. @zakirhq9 #maestro #GOAT (sic)'.
एक्टर रितेश देशमुख ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'उस्ताद जाकिर हुसैन साहब का इस तरह से जाना भारत और वैश्विक संगीत समुदाय के लिए एक जबरदस्त धक्का है। आपका संगीत एक गिफ्ट था, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित और उत्साहित करेगा। आपकी धरोहर हमेशा जीवित रहेगी'।
इसके अलावा, एक्ट्रेस करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा और सोनाली बेंद्रे ने भी अपने इंस्टाग्राम पर उस्ताद जाकिर हुसैन की फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और अपना दुख व्यक्त किया।