Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Dec, 2024 11:07 AM
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे लविंग कपल हैं। शादी के बाद से ही दोनों कपल्स गोल्स देते रहते हैं। इस कपल के रिश्ते की खास बात ये है कि दोनों ही एक-दूसरे के धर्म का खूब सम्मान करते हैं। जहां एक तरफ ईसाई परिवार से आने के बावजूद कैटरीना...
मुंबई: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे लविंग कपल हैं। शादी के बाद से ही दोनों कपल्स गोल्स देते रहते हैं। इस कपल के रिश्ते की खास बात ये है कि दोनों ही एक-दूसरे के धर्म का खूब सम्मान करते हैं। जहां एक तरफ ईसाई परिवार से आने के बावजूद कैटरीना विक्की के ठेठ पंजाबी परिवार के साथ खूबसूरती से घुलमिल गईं। कैटरीना हिंदू धर्म से जुड़े हर त्योहार को बेहद ही प्यार से मनाती हैं। वहीं विक्की ने भी कैटरीना के धर्म को पूरी तरह अपना लिया है। विक्की क्रिसमस मनाने कैटरीना संग एक्ट्रेस की फैमिली के पास पहुंचे। क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें अब इंस्टा पर छाईं हैं।
पहली फोटो में कैटरीना अपनी बहनों के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। तस्वीर में क्रिसमस थीम के मुताबिक रेड या ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। कैटरीना रेड स्वेटर के साथ ब्लैक पैंट और ब्लैक कैप में काफी प्यारी लग रही हैं।अपनी बहनों के साथ तस्वीर क्लिक कराते हुए कैटरीना बेहद खुश दिख रही हैं।
दूसरी तस्वीर में कैटरीना और विक्की ने सांता क्लॉज के साथ पोज दिए। फोटो में कैटरीना टॉप, पैंट और जैकेट सहित ऑल ब्लैक आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं विक्की ग्रीन कलर के स्वेटर और आइवरी पैंट में नजर आए। विक्की अपनी अट्रैक्टिव स्माइल के साथ पत्नी और सांत संग पोज दे रहे हैं।
कैटरीना ने अपने घर के अंदर खूबसूरती से डेकोरेट किए गए क्रिसमस ट्री की भी झलक दिखाई। उन्होंने क्रिसमस ट्री को लाइट्स और गोल्डन बाउबल्स से डेकोरेट किया थाआसपास कई गिफ्ट्स भी नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपने गिफ्ट्स को स्माइल से साथ दिखाती हुई नजर आ रही हैं।
विक्की ने भी इंस्टा पर कैटरीना संग अपनी तस्वीर शेयर की है। फोटो में कपल क्रिसमस ट्री के साथ एक दूसरे को हग किए तस्वीर क्लिक कराते हुए नजर आ रहे हैं।