करीना कपूर खान ने स्विट्ज़रलैंड में न्यू ईयर वेकेशन को कहा अलविदा, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Edited By Mehak, Updated: 03 Jan, 2025 05:29 PM

kareena kapoor khan bids goodbye to new year vacation in switzerland

करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपनी दोनों बेटों तैमूर और जहांगीर के साथ स्विट्ज़रलैंड में न्यू ईयर की छुट्टियां मना रहे थे। करीना ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं और अपने फॉलोअर्स को बताया कि परिवार अब वापस लौट रहा है। उन्होंने अपनी पोस्ट...

बाॅलीवुड तड़का : करीना कपूर और सैफ अली खान अपने बच्चों तैमूर और जेह के साथ स्विट्ज़रलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं। अब ऐसा लगता है कि उनका यह वेकेशन खत्म होने वाला है, क्योंकि करीना ने एक बर्फ से ढके पहाड़ की फोटो शेयर की और लिखा, 'Au revoir..Always hurts to leave।'

करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'Cant stop, won't stop... साल की आखिरी कुछ सेल्फी। अगले साल फिर मिलेंगे, 31-12-2024।' इन तस्वीरों में करीना सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं, और उनके फैंस इन तस्वीरों पर दिल खोलकर रिएक्शन दे रहे हैं। कमेंट सेक्शन में फैंस उन्हें 'क्वीन' कह रहे हैं।

PunjabKesari

पूरी पटौदी फैमिली - करीना कपूर, सैफ अली खान और उनके बच्चे तैमूर और जेह - अपनी न्यू ईयर छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। हाल ही में करीना ने अपने बच्चों के साथ Snowy Adventure की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वे स्कीइंग का मजा ले रहे थे। इससे पहले, करीना ने क्रिसमस के दौरान परिवार के साथ बिताए गए खुशहाल लम्हों की भी तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिसमें वे एक-दूसरे के साथ तोहफे खोलते हुए और गर्म-गर्म चीज़ें खाते हुए दिखे।

काम की बात करें तो करीना कपूर के लिए यह साल काफी रोमांचक रहने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, करीना ने एक बड़े और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए साइन किया है, जिसकी शूटिंग जनवरी 2025 में शुरू हो सकती है, और फिल्म 2026 में रिलीज होगी। वहीं सैफ अली खान फिल्म 'रेस 4' के लिए तैयार हैं, जिसमें वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगे।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!