New Year 2025: रणबीर-आलिया की ट्विनिंग..पापा रणबीर की बाहों में राहा..कपूर और भट्ट फैमिली ने एक-साथ मनाया न्यू ईयर

Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Jan, 2025 07:55 AM

ranbir alia new year celebration with daughter raha and kapoor and bhatt family

नए साल का आगाज हो गया है। 31 दिंसबर की रात ठीक बार बजे आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार्स ने धूमधाम से नए साल का स्वागत किया। कुछ लोगों को यह आरामदायक उत्सव पसंद है, कुछ को कपूर परिवार के नए साल के स्वागत में उनकी प्यारी सी तस्वीरें पसंद हैं और सभी को...


मुंबई: नए साल का आगाज हो गया है। 31 दिंसबर की रात ठीक बार बजे आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार्स ने धूमधाम से नए साल का स्वागत किया। कुछ लोगों को यह आरामदायक उत्सव पसंद है, कुछ को कपूर परिवार के नए साल के स्वागत में उनकी प्यारी सी तस्वीरें पसंद हैं और सभी को यह पारिवारिक तस्वीरों के लिए पसंद है। वहीं कपूर फैमिली ने भी 2025 का जश्न एक साथ मनाया। अब कपूर फैमिली के नए साल की तस्वीरें सामने आई हैं जो इंटरनेट पर छाईं हुईं हैं। 

PunjabKesari

नीतू कपूर ने जश्न की झलक सबसे पहले दिखाई। पहली तस्वीर में नीतू कपू रिद्धिमा बेटे रणबीर कपूर, बहू आलिया भट्ट, बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी, दामाद  भरत साहनी, नातिन समारा साहनी और पोती राहा कपूर के साथ हैं। तस्वीर में आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान के साथ नज़र आईं।

PunjabKesari

सामने आई तस्वीर में सभी कैमरे के लिए पोज़ दे रहे हैं। वहीं राहा अपने पिता से चिपकी हैं। लुक की बात करें तो इस शानदार रात के लिए रणबीर-आलिया ने ट्विनिंग की थी। रणबीर ने ऑल-ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी और हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे। आलिया भट्ट ने भी बैलून स्लीव्स और गोल्डन फ्लैट्स वाली एक छोटी ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी। राहा व्हाइट एंड रेड फ्लाॅरल आउटफिट में हमेशा की तरह प्यारी लगीं। 

PunjabKesari

दूसरी तस्वीर में रणबीर कपूर के साथ एक सेल्फी है। भाई-बहन की जोड़ी ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। रिद्धिमा ने गोल्डन एक्सेंट वाली एक लंबी ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी। 

PunjabKesari

 वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया ने हाल ही में अल्फा की शूटिंग पूरी की है। रणबीर कपूर ने विक्की कौशल के साथ संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर की शूटिंग शुरू की है।

 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!