Keerthy Suresh की 'बेबी जॉन' टीम के साथ मस्ती भरी तस्वीरें, वामिका और वरुण के साथ दिखी खास कैमिस्ट्री

Edited By Rahul Rana, Updated: 31 Dec, 2024 03:12 PM

keerthy suresh s fun pictures with  baby john  team

कीर्ति सुरेश ने अपनी आगामी फिल्म बेबी जॉन के सेट से कुछ खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वह अपने को-स्टार्स वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें उनके दोस्ती और सेट पर बिताए गए खुशी भरे पलों को दर्शाती...

बाॅलीवुड तड़का : एक और पोस्ट के साथ कीर्ति सुरेश ने अपने फैंस को खुश कर दिया। उनकी ताज़ा इंस्टाग्राम पोस्ट 'बड़ी मुस्कान और अच्छे vibes' के बारे में है, जिसमें कीर्ति सुरेश अपनी फिल्म बेबी जॉन के को-स्टार्स वामिका गब्बी और वरुण धवन के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर यह साफ पता चलता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान इन तीनों का आपस में गहरा दोस्ताना और खुशनुमा समय बीता है। इसके अलावा, फिल्म के निर्माता एटली और उनकी पत्नी प्रिया भी इस पोस्ट में दिखाई दे रहे हैं।

फोटो और वीडियो में दिखी फिल्म की खुशमिजाज टीम

पोस्ट में पहला फोटो एक सेल्फी है, जिसमें कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और वरुण धवन अपनी खास दोस्ती और खुशमिजाजी के साथ नजर आ रहे हैं। उनके जोशीले कपड़े और आकर्षक स्टाइल फैंस का ध्यान खींच रहे हैं। उसके बाद एक फोटो में कीर्ति सुरेश एटली और उनकी पत्नी प्रिया के साथ नजर आती हैं। अगली तस्वीर में कीर्ति और वरुण एक मस्तीभरी पोज़ में दिखाई देते हैं। इसके बाद एक और वीडियो क्लिप है, जिसमें फिल्म के गाने की शूटिंग का एक BTS (Behind the Scene) दृश्य दिखाया गया है। पोस्ट में और भी कई बैकग्राउंड तस्वीरें और वीडियो हैं, जिसमें टीम को म्यूजिक पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। आखिरी तस्वीर में तीनों कलाकार फ्लाइट में यात्रा करते हुए दिखाई देते हैं, जहां वरुण धवन बीच में बैठे हैं और दोनों लड़कियां अलग-अलग दिशाओं में देख रही हैं।

कीर्ति सुरेश ने इन तस्वीरों के साथ लिखा, 'Couldn’t have asked for better people to share this ride with Baby John. Big smiles and GOOD VIBES ONLY।'

View this post on Instagram

A post shared by Keerthy Suresh (@keerthysureshofficial)

फिल्म 'बेबी जॉन' और कीर्ति का किरदार

फिल्म बेबी जॉन तमिल फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक है, जिसमें Vijay Thalapathy और सामंथा रुथ प्रभु मुख्य भूमिका में थे। इस रीमेक में कीर्ति सुरेश ने सामंथा के निभाए गए किरदार को निभाया है। हाल ही में कीर्ति ने यह भी खुलासा किया कि सामंथा ने उन्हें बेबी जॉन के लिए एटली से सिफारिश की थी।

कीर्ति सुरेश ने बातचीत में कहा, ''शायद सामंथा ने मुझे इस किरदार के लिए सोचा था, जैसा कि वरुण ने मुझे बताया। मै इस बात के लिए उनकी बहुत आभारी हूं। उनका यह कहना बहुत प्यारा है, 'कीर्ति इस किरदार को निभाने में सक्षम होंगी।' थेरी में उनका प्रदर्शन तमिल में मेरे पसंदीदा में से एक है। ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत डरा हुआ था।"

फिल्म की रिलीज और अन्य कास्ट

फिल्म बेबी जॉन का निर्देशन कलीस ने किया है और यह 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में कीर्ति सुरेश, वरुण धवन, और वामिका गब्बी के अलावा जैकी श्रॉफ, सान्या मल्होत्रा और राजपाल यादव भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म के रिलीज के बाद फैंस ने इसे खूब सराहा और फिल्म की टीम की दोस्ती और मेहनत को भी जमकर तारीफ की।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!