Edited By suman prajapati, Updated: 07 Jan, 2025 01:03 PM
एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने पति सैफ अली खान और बच्चों तैमूर अली खान और जेह के साथ न्यू ईयर 2025 का जश्न स्विट्जरलैंड में मनाया, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। करीना ने दो दिन पहले अपने फैंस से...
मुंबई. एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने पति सैफ अली खान और बच्चों तैमूर अली खान और जेह के साथ न्यू ईयर 2025 का जश्न स्विट्जरलैंड में मनाया, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। करीना ने दो दिन पहले अपने फैंस से वादा किया था कि वह जल्दी ही अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलक दिखाएंगी और अब उन्होंने अपने वादे मुताबिक फैंस के साथ नए साल के जश्न की नई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर दी हैं। फैंस सैफ-करीना की इन खूबसूरत तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
करीना ने सोमवार को अपनी न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि करीना बर्फीले शहर में पति संग खूबसूरत प्यार के पल संजोती नजर आ रही हैं।
वह सिलवर स्लीवलेस प्लीटेड ड्रेस में बेहद ही स्टनिंग लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने गोल्डन फ्रिंज के साथ ब्लैक क्लच, रेड पंप्स, प्यारा सा नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स पहने हैं, जो उनके लुक को और भी शानदार बना रहा है।
वहीं, सैफ अली खान ब्लैक टक्सीडो में काफी डैशिंग लग रहे हैं।
पहली तस्वीर में करीना और सैफ एक एंटरेंस पर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में उनके छोटे बेटे जेह भी साथ में हैं। जेह काले और सफेद स्नीकर्स के साथ ब्लैक फॉर्मल सूट में बहुत प्यारे लग रहे हैं।
कुछ और तस्वीरों में करीना और जेह बर्फ से ढकी जगह पर हाथों में हाथ डाले पोज दे रहे हैं। इन फोटोज में करीना बहुत खुश और एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से की थी, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ काम किया था। हालांकि फिल्म ज्यादा सफल नहीं हुई, लेकिन करीना की एक्टिंग को सराहा गया। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं, जैसे कभी खुशी कभी गम (2001), तुम से अच्छा कौन है (2002), चमेली (2004), जब वी मेट (2007), थ्री इडियट्स (2009), और टशन (2009)। उनकी फिल्म कभी खुशी कभी गम में उनकी भूमिका, "पू", को आज भी याद किया जाता है।