ब्लैक बिकिनी पहन लहरों के बीच खेलती दिखीं करिश्मा तन्ना, समंदर किनारे पति वरुण संग बिताए रोमांटिक पल

Edited By suman prajapati, Updated: 06 Jan, 2025 03:05 PM

karishma tanna spend romantic moments with husband varun on the beach

जब दुनिया घूमने की बात आती है, तो इसमें कोई शक नहीं है कि एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना दुनिया भर में घूमती हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने अपने नए साल 2025 की शुरुआत भी विदेश में वेकेशन एंजॉय करते हुए ही की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रही...

मुंबई. जब दुनिया घूमने की बात आती है, तो इसमें कोई शक नहीं है कि एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना दुनिया भर में घूमती हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने अपने नए साल 2025 की शुरुआत भी विदेश में वेकेशन एंजॉय करते हुए ही की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। नए साल में करिश्मा अपने पति वरुण बंगेरा संग समंदर किनारे खूब मस्ती करती नजर आईं। उनकी इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

Preview

 

वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि करिश्मा तन्ना ब्लैक बिकिनी में कहर लग रही हैं।

Preview

चेहरे पर सनग्लास लगाकर और खुले बालों से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है और समंदर किनारे लहरों के बीच खूब अठखेलियां कर रही हैं।

Preview

वहीं, कई तस्वीरों में वह अपने पति वरुण संग भी मस्ती भरे पोज दे रही हैं। एक साथ कपल की बॉन्डिंग देखते ही बन रही हैं।

Preview

 

फैंस करिश्मा की हॉट तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

Preview

 

वहीं, काम की बात करें तो करिश्मा तन्ना ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में टेलीविज़न शो "क्यूंकी सास भी कभी बहू थी" से की थी, जिसमें उन्होंने "घनश्याम" के रोल से प्रसिद्धि पाई। इसके बाद, उन्होंने कई  टेलीविज़न शो में काम किया, जैसे "किस देश में है मेरा दिल", "झलक दिखला जा" और "बिग बॉस 8" में भाग लिया। इसके अलावा, करिश्मा को "नच बलिए 7" जैसे डांस रियलिटी शो में भी देखा गया। टीवी शोज के अलावा करिश्मा "संता बंता" (2009), "ग्रैंड मस्ती" (2013), "एक थी डायन" (2013) और "संजू" (2018) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!