Edited By suman prajapati, Updated: 06 Jan, 2025 03:05 PM
जब दुनिया घूमने की बात आती है, तो इसमें कोई शक नहीं है कि एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना दुनिया भर में घूमती हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने अपने नए साल 2025 की शुरुआत भी विदेश में वेकेशन एंजॉय करते हुए ही की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रही...
मुंबई. जब दुनिया घूमने की बात आती है, तो इसमें कोई शक नहीं है कि एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना दुनिया भर में घूमती हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने अपने नए साल 2025 की शुरुआत भी विदेश में वेकेशन एंजॉय करते हुए ही की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। नए साल में करिश्मा अपने पति वरुण बंगेरा संग समंदर किनारे खूब मस्ती करती नजर आईं। उनकी इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि करिश्मा तन्ना ब्लैक बिकिनी में कहर लग रही हैं।
चेहरे पर सनग्लास लगाकर और खुले बालों से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है और समंदर किनारे लहरों के बीच खूब अठखेलियां कर रही हैं।
वहीं, कई तस्वीरों में वह अपने पति वरुण संग भी मस्ती भरे पोज दे रही हैं। एक साथ कपल की बॉन्डिंग देखते ही बन रही हैं।
फैंस करिश्मा की हॉट तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
वहीं, काम की बात करें तो करिश्मा तन्ना ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में टेलीविज़न शो "क्यूंकी सास भी कभी बहू थी" से की थी, जिसमें उन्होंने "घनश्याम" के रोल से प्रसिद्धि पाई। इसके बाद, उन्होंने कई टेलीविज़न शो में काम किया, जैसे "किस देश में है मेरा दिल", "झलक दिखला जा" और "बिग बॉस 8" में भाग लिया। इसके अलावा, करिश्मा को "नच बलिए 7" जैसे डांस रियलिटी शो में भी देखा गया। टीवी शोज के अलावा करिश्मा "संता बंता" (2009), "ग्रैंड मस्ती" (2013), "एक थी डायन" (2013) और "संजू" (2018) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।