थाईलैंड में वेकेशन एंजाॅय कर रही Alia Bhatt, शेयर की Effortless Beach Photo

Edited By Mehak, Updated: 11 Jan, 2025 12:28 PM

alia bhatt enjoying her vacation in thailand shared effortless beach photo

आलिया भट्ट ने अपनी हालिया थाईलैंड यात्रा से एक 'effortless' बीच फोटो शेयर की, जिसमें वह धूप का आनंद लेते हुए बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में मजाक करते हुए लिखा कि वह आराम करने आई थीं, लेकिन अब एक परफेक्ट बीच फोटो के लिए...

बाॅलीवुड तड़का : आलिया भट्ट के सोशल मीडिया पर उनके फैंस को खूब मस्ती और खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलती हैं। अभिनेत्री अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अद्भुत तस्वीरें साझा करती हैं, जो फैंस को चकित कर देती हैं। शनिवार सुबह भी आलिया ने अपनी हालिया थाईलैंड यात्रा से एक सेल्फी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर शेयर की, जिसमें वह धूप का आनंद लेते हुए कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही थीं।

आलिया ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा, 'POV: You came to relax, but now you’re curating your 'effortless' beach photo।'

PunjabKesari

कुछ दिन पहले आलिया ने अपने परिवार के साथ थाईलैंड यात्रा से एक और तस्वीरों की सीरीज़ साझा की थी। एक तस्वीर में आलिया ने पीले रंग की टैंक टॉप में धूप से नहाए हुए बेहद खूबसूरत और ताजगी से भरी नजर आ रही थीं, जिससे छुट्टियों का पूरा अनुभव मिल रहा था। दूसरी तस्वीर में आलिया अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ अच्छा समय बिताती हुई दिखाई दीं। एक और तस्वीर में आलिया को Crystal-Clear पानी में जेट-स्कीइंग करते हुए दिखाया गया। आलिया ने अपनी पोस्ट में लिखा था, 'If you didn’t post a beach photo, did you even go on vacation?'

वहीं, आलिया भट्ट अब अपनी आरामदायक छुट्टियों के बाद व्यस्त कामकाजी जीवन के लिए तैयार हो रही हैं। वह जल्द ही आने वाली स्पाई थ्रिलर फिल्म Alpha में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ शरवरी वाघ भी मुख्य भूमिका में हैं।

इसके अलावा, आलिया अपने पति रणबीर कपूर के साथ जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म Love and War में भी दिखाई देंगी, जिसमें विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका में हैं। इससे पहले, एक विशेष इंटरव्यू में आलिया ने फिल्म और रणबीर के साथ अपनी पुनः जोड़ी के बारे में कहा, 'मैं, एक दर्शक के रूप में, ज्यादा उत्साहित हूं कि रणबीर और भंसाली इतने सालों बाद फिर से एक साथ काम करेंगे। मैं सोच रही हूं, 'वाह, ये कैसा होने वाला है?'

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!