स्विमसूट में कपूर खानदान की बहू का हाॅट अंदाज, समंदर की इस दुनिया में आलिया भट्ट ने खूब लगाई डुबकियां

Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Jan, 2025 11:23 AM

alia bhatt hot look in swimsuit enjoys jet skiing during vacation in thailand

बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लेती हैं तो उनके स्टाइल के भी लोग दीवाने हैं। बीते दिनों आलिया पूरे परिवार संग थाईलैंड में वेकेशन मना रही थी जहां से उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की थी।


मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लेती हैं तो उनके स्टाइल के भी लोग दीवाने हैं। बीते दिनों आलिया पूरे परिवार संग थाईलैंड में वेकेशन मना रही थी जहां से उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की थी।

PunjabKesari

 

वहीं अब आलिया  ने अपने हालिया थाईलैंड वकेशन से कुछ नई और शानदार झलकियां शेयर की हैं जिनमें कुछ तस्वीरें और कुछ वीडियो भी हैं। हालांकि, आलिया इस वकेशन से वापस लौट चुकी हैं लेकिन उन खूबसूरत यादों में वो अब भी खोई हुई हैं। यही वजह है कि उन्होंने एक बार फिर वेकेशन की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। 

PunjabKesari

इन तस्वीरों में वह वाटर स्पोर्ट्स का मजा लेती दिखीं। जिसके लिए वह ग्रे कलर के टैंक टॉप और रेड शॉर्ट्स को पहनकर तैयार हुईं। इस दौरान हसीना नो मेकअप लुक में खूब जचीं और उनके चेहरा पर टेन के बाद भी नूर दिखा।

PunjabKesari
यही नहीं आलिया Hunza G लेबल का ब्लैक स्विमसूट पहने भी नजर आईं। जिसकी डीप गोल नेकलाइन और स्लीव्स के बॉर्डर पर वाइट पाइपिन लगी है, तो बैक पर भी सैम डिजाइन है। जिसे पहन हसीना ने सिर पर चश्मा लगाए भीगी जुल्फों में अपनी किलर अदाएं दिखा मदहोश किया।

PunjabKesari

आलिया ने इन झलकियों को शेयर करते हुए लिखा है, 'अगर आपने बीच की तस्वीर पोस्ट नहीं की तो इसका मतलब है कि क्या आप छुट्टी पर गए भी थे?' इसी के साथ उन्होंने उस रेजॉर्ट को अपनी इन यादों के लिए शुक्रिया कहा है जहां वो ठहरी थीं। उन्होंने लिखा- @anithailand यादों के लिए धन्यवाद... और टैन के लिए।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!