Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Jan, 2025 11:23 AM
बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लेती हैं तो उनके स्टाइल के भी लोग दीवाने हैं। बीते दिनों आलिया पूरे परिवार संग थाईलैंड में वेकेशन मना रही थी जहां से उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की थी।
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लेती हैं तो उनके स्टाइल के भी लोग दीवाने हैं। बीते दिनों आलिया पूरे परिवार संग थाईलैंड में वेकेशन मना रही थी जहां से उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की थी।
वहीं अब आलिया ने अपने हालिया थाईलैंड वकेशन से कुछ नई और शानदार झलकियां शेयर की हैं जिनमें कुछ तस्वीरें और कुछ वीडियो भी हैं। हालांकि, आलिया इस वकेशन से वापस लौट चुकी हैं लेकिन उन खूबसूरत यादों में वो अब भी खोई हुई हैं। यही वजह है कि उन्होंने एक बार फिर वेकेशन की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में वह वाटर स्पोर्ट्स का मजा लेती दिखीं। जिसके लिए वह ग्रे कलर के टैंक टॉप और रेड शॉर्ट्स को पहनकर तैयार हुईं। इस दौरान हसीना नो मेकअप लुक में खूब जचीं और उनके चेहरा पर टेन के बाद भी नूर दिखा।
यही नहीं आलिया Hunza G लेबल का ब्लैक स्विमसूट पहने भी नजर आईं। जिसकी डीप गोल नेकलाइन और स्लीव्स के बॉर्डर पर वाइट पाइपिन लगी है, तो बैक पर भी सैम डिजाइन है। जिसे पहन हसीना ने सिर पर चश्मा लगाए भीगी जुल्फों में अपनी किलर अदाएं दिखा मदहोश किया।
आलिया ने इन झलकियों को शेयर करते हुए लिखा है, 'अगर आपने बीच की तस्वीर पोस्ट नहीं की तो इसका मतलब है कि क्या आप छुट्टी पर गए भी थे?' इसी के साथ उन्होंने उस रेजॉर्ट को अपनी इन यादों के लिए शुक्रिया कहा है जहां वो ठहरी थीं। उन्होंने लिखा- @anithailand यादों के लिए धन्यवाद... और टैन के लिए।