Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 07 Jan, 2025 02:26 PM
खुशी कपूर और जुनैद खान अपनी आने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'लवयापा' से सिनेमाई डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है।
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। खुशी कपूर और जुनैद खान अपनी आने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'लवयापा' से सिनेमाई डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है।
फिल्म की घोषणा के बाद से ही यह चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ट्रैक 'लवयापा' रिलीज किया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर जगह ट्रेंड कर रहा है। खुशी कपूर भी इस उत्साह को साझा कर रही हैं और उन्होंने अपने पिता बोनी कपूर और बहन जाह्नवी कपूर के साथ इस गाने पर एक मज़ेदार रील पोस्ट की है।
रील शेयर करते हुए खुशी ने लिखा, "निकला था लव करने पर पापा आ गया 🤪😭 #Loveyapa"
View this post on Instagram
A post shared by ᴋʜᴜsʜɪ ᴋᴀᴘᴏᴏʀ (@khushikapoor)
कपूर परिवार की इस प्लेफुल डांस मूव्स ने फैंस का दिल जीत लिया है। इस टाइटल ट्रैक में एनर्जी से भरी बीट्स और ऐसे लिरिक्स हैं जो युवाओं और जेन-ज़ी दर्शकों को खूब भा रहे हैं। इसके जोशीले रिदम ने फिल्म के लिए उत्सुकता को और बढ़ा दिया है, और फैंस खुशी और जुनैद के ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को देखने के लिए बेसब्र हैं।
'लवयापा' आधुनिक रोमांस की दुनिया में एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जिसमें अविस्मरणीय परफॉर्मेंस, जीवंत संगीत और शानदार विज़ुअल्स का संगम है। यह फिल्म प्यार के हर रूप को सेलिब्रेट करती है और हर उम्र के दर्शकों के दिलों को छूने का वादा करती है। 'लवयापा' 2025 की सबसे रोमांचक फिल्मों में से एक होने वाली है। तो 7 फरवरी 2025 को अपने कैलेंडर में मार्क करें और इस जादुई प्रेम यात्रा का हिस्सा बनें!