Edited By Mehak, Updated: 07 Jan, 2025 03:11 PM
बोनी कपूर ने अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने श्रीदेवी को "सच्ची रानी" बताया। इस तस्वीर में श्रीदेवी अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास के साथ नजर आ रही हैं। बोनी कपूर का यह भावुक पोस्ट...
बाॅलीवुड तड़का : फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने हाल ही में अपनी दिवंगत पत्नी, अभिनेत्री श्रीदेवी को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। बोनी ने 1996 में श्रीदेवी से शादी की थी, लेकिन दुख की बात है कि श्रीदेवी का निधन फरवरी 2018 में हो गया था।
बोनी कपूर ने श्रीदेवी की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह एक काले गाउन में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं और उनकी मुस्कान पर किसी का भी दिल आ सकता था। तस्वीर के कैप्शन में बोनी ने लिखा, 'Elegance & Grace of a true Queen।'
इस पोस्ट ने फैंस को भी इमोशनल कर दिया। कई फैंस ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जाकर श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी। एक फैन ने लिखा, 'शानदार, एक परफेक्शन की प्रेरणा ⭐', जबकि दूसरे ने कहा, 'वह एकमात्र महिला सुपरस्टार थीं 🌟।' एक और फैन ने लिखा, 'मैं उन्हें बहुत मिस करता हूं!!!😢 वह एक देवी थीं!!!!🔥🙌❤️ मैं अक्सर उनकी प्रार्थना करता हूं। हमारी एंजल श्री। भगवान आपको आशीर्वाद दे 🙏 (sir)।'
श्रीदेवी को याद करते हुए बोनी कपूर ने किया खुलासा
बोनी कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रीदेवी को याद करते हुए बताया कि उनकी पत्नी हमेशा चाहती थीं कि वह अपना वजन कम करें। बोनी ने कहा, 'ये बीज मेरी पत्नी ने बोए थे। वह हमेशा मुझसे वजन घटाने के लिए कहती थीं। वह खुद भी सेहत के प्रति जागरूक थीं। हम साथ में सैर करने जाते थे और जिम भी जाते थे।'
उन्होंने आगे बताया, "वह हमेशा यह सुनिश्चित करती थीं कि मैं कब और क्या खाऊं। मैंने कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाया। पिछले दो सालों में, जब मैंने खुद को देखा तो मुझे लगा कि मुझे अपना वजन कम करना चाहिए... मेरे बच्चों ने भी मुझे कहा कि मुझे और तेज, पतला और बेहतर दिखना चाहिए। स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह जरूरी था। मैं आज 69 साल का हूं, तो अब मैं जवान नहीं रह गया हूं।'
बोनी ने यह भी कहा, 'मुझे लगता है कि श्री अभी भी मेरे पास हैं, वह अभी भी मेरे आसपास हैं और मुझे मोटिवेट करती हैं, 'वजन कम करो'। डॉक्टर ने भी यही कहा – 'वजन कम करो' इससे पहले कि आप ट्रांसप्लांट के बारे में सोचें। अब मैंने कुछ वजन घटाया है और बालों में भी कुछ बदलाव महसूस हुआ है।'