Saira Banu ने Dilip Kumar के साथ शेयर की Manmohan Singh की पुरानी तस्वीर, लिखा - जो आज ग़म की चुप्प है, वह शब्दों से कहीं ज्यादा गहरी है

Edited By Rahul Rana, Updated: 27 Dec, 2024 03:01 PM

saira banu shared manmohan singh s old picture with dilip kumar

साइरा बानो ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिलीप कुमार और वे खुद दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में मनमोहन सिंह की विनम्रता और सम्मान को याद किया, जब उन्होंने दिलीप कुमार का स्वागत...

बाॅलीवुड तड़का : अदाकारा सायरा बानो ने हाल ही में एक यादगार पल को याद करते हुए बताया कि कैसे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने व्यक्तिगत रूप से उनके दिवंगत पति और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का स्वागत किया था।

सायरा बानो ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक श्रद्धांजलि पोस्ट की, जिसमें उन्होंने डॉ. मनमोहन सिंह के साथ अपने खास मुलाकात को याद किया। सायरा ने उन्हें एक "राजनेता जो अपनी गरिमा और सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पण से एक युग का प्रतीक बने" के रूप में बताया।

सायरा ने एक अनदेखी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह खुद, दिलीप कुमार, डॉ. मनमोहन सिंह और सुलतान अहमद नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही सायरा ने पोस्ट में लिखा, 'आज जो ग़म की चुप्प है, वह शब्दों से कहीं ज्यादा गहरी है। डॉ. मनमोहन सिंह, एक ऐसे राजनेता जिनकी गरिमा और सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पण ने एक युग को परिभाषित किया, अब हमारे बीच नहीं रहे। उनकी विरासत भारतीय इतिहास में अमिट रहेगी, जो ज्ञान, धैर्य और समावेशी विकास की शक्ति का प्रतीक है।'

View this post on Instagram

A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)

सायरा ने आगे लिखा, 'मैंने डॉ. सिंह से दिलीप साहब और सुलतान भाई के साथ एक संयोगवश मुलाकात की थी। जब दिलीप साहब कार से बाहर आए, तो मुझे यह देखकर आश्चर्य हुआ कि खुद पूर्व प्रधानमंत्री ने उन्हें मुस्कान के साथ व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया। जो दृश्य उसके बाद आया, वह भी बहुत दिल छूने वाला था। बाद में जब हम उनके कार्यालय में गए, तो वहां एक छोटी सी मेज के पास सिर्फ एक ही कुर्सी थी। बिना किसी हिचकिचाहट के डॉ. सिंह ने एक कुर्सी उठाई और दिलीप साहब को वह कुर्सी देने के लिए आदरपूर्वक पेश की। यह साधारण सा इशारा, यह चुपचाप किया गया आदर, उस व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ कहता है।'

'आज जब देश उनकी मृत्यु पर शोक मना रहा है, हम एक ऐसे इंसान की कमी महसूस कर रहे हैं, जिनमें विनम्रता, ज्ञान और सबसे बेहतरीन मानव गुण थे। उनकी आत्मा को शांति मिले', सायरा बानो ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा।

बता दें कि 26 दिसंबर को डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) में निधन हो गया।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!