Edited By suman prajapati, Updated: 27 Dec, 2024 01:26 PM
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। रामायण ज्ञान को लेकर एक्ट्रेस की परवरिश पर मुकेश खन्ना के सवाल उठाने के बाद कुमार विश्वास ने भी उन पर आपत्तिजनक कमेंट किया था। वहीं, अब इस मामले में सोनाक्षी के पिता...
मुंबई. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। रामायण ज्ञान को लेकर एक्ट्रेस की परवरिश पर मुकेश खन्ना के सवाल उठाने के बाद कुमार विश्वास ने भी उन पर आपत्तिजनक कमेंट किया था। वहीं, अब इस मामले में सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट किया है और कुमार विश्वास का नाम लिए बिना उन्हें जवाब दिया है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने पोस्ट में लिखा, ''आपकी समझ और जानकारी और तारीफों के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। हमारी आंखों का तारा सोनाक्षी सिन्हा ने इस मामले में जैसे प्रतिक्रिया दी है और उन पर जैसी टिप्पणियां की गई हैं उनसे जुड़ा एक एपिसोड पेश कर रहा हूं। हमारी लाडली को हमेशा मेरा आशीर्वाद और सपोर्ट है। कहना होगा कि उन्होंने इस मामले को बहुत समझदारी से समय पर और बहुत अच्छे से संभाला है। उनकी प्रतिक्रिया की खूब तारीफ भी हुई है।''
इस पोस्ट में आगे शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे लिखा, '''वंडर वुमन' सुप्रिया श्रीनेत के जवाबों ने मुझे बहुत प्रभावित किया। उन्होंने बहुत काबिले तारीफ तरीके से जवाब दिया है। अब इस मामले में मुकेश खन्ना भी जवाब दे चुके हैं तो सोनाक्षी और हमारी तरफ से मामला खत्म हो चुका है। क्या हमें कुछ और भी कहने की जरूरत है।''
बता दें कि सुप्रिया श्रीनेत ने कुमार विश्वास की टिप्पणी पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा था, ''कुमार विश्वास ने सोनाक्षी के अंतरधार्मिक विवाह पर घटिया तंज किया है जो महिलाओं को लेकर उनकी सोच दिखाता है।''
क्या कहा था कुमार विश्वास ने
कुमार विश्वास ने एक कवि सम्मेलन के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी का नाम लिए बिना कहा था, ''अपने बच्चों को रामायण गीता पढ़ाइए वरना कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण है लेकिन आपके घर की लक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए।''