'थार तो है भी नहीं....Badshah ने गुरुग्राम में ट्रैफिक रूल्स तोड़ने और जुर्माना लगने की खबर पर तोड़ी चुप्पी

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Dec, 2024 01:57 PM

badshah denies traffic violation allegationsn calls reports false

फेमस रैपर बादशाह इस समय इंटरनेट पर छा हुए हैं। बीते दिन खबर आई थी कि उन पर ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने जुर्माना लगाया गया है।खबरों के मुताबिक सिंगर-रैपर से 15 दिसंबर (रविवार) को गुरुग्राम में करण औजला के म्यूजिक कॉन्सर्ट में अपने...

मुंबई: फेमस रैपर बादशाह इस समय इंटरनेट पर छा हुए हैं। बीते दिन खबर आई थी कि उन पर ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने जुर्माना लगाया गया है। खबरों के मुताबिक सिंगर-रैपर से 15 दिसंबर (रविवार) को गुरुग्राम में करण औजला के म्यूजिक कॉन्सर्ट में अपने काफिले के साथ महिंद्रा थार में सवार होकर जाते हुए रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने पर ट्रैफिक पुलिस ने 15,500का चालान वसूला था।

 

PunjabKesari

 

वहीं अब इन खबरों पर बादशाह ने चुप्पी तोड़ते हुए जुर्माने की बात से इंकार किया।

PunjabKesari

बादशाह ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने की खबरों से इंकार किया। इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी पोस्ट में बादशाह ने लिखा-'भाई, थार तो है भी नई मेरे पास, ना मैं ड्राइव कर रहा था उस दिन। मुझे व्हाइट वेलफ़ायर में ले जाया जा रहा था और हम हमेशा जिम्मेदारी से गाड़ी चलाते हैं, चाहे गाड़ियां चाहे गेम।'

PunjabKesari


वहींं एक वेबपोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर (यातायात) वीरेंद्र विज के हवाले से कहा गया है “थार को एक व्यक्ति, पानीपत के दीपेंद्र हुडा के नाम पर रजिस्टर्ड किया गया था और वह इसे चला रहा था। खतरनाक ड्राइविंग और गलत साइड ड्राइविंग सहित मोटर वाहन अधिनियम की तीन धाराओं के तहत हुडा के खिलाफ कुल ऑनलाइन जुर्माना 15,500 था।

बादशाह की टीम ने भी एक बयान जारी किया और कहा, “हम 15 दिसंबर, 2024 को करण औजला कॉन्सर्ट के बाद बादशाह से जुड़ी एक ट्रैफिक घटना के बारे में हालिया मानहानिकारक रिपोर्टों और झूठे आरोपों को लेकर यह बयान जारी कर रहे हैं.. इन रिपोर्टों में आरोप लगाया गया है कि बादशाह ट्रैफिक नियम तोड़ने में शामिल थे। विशेष रूप से सड़क के गलत तरफ गाड़ी चलाने में। हम क्लियर कहना चाहते हैं कि यह आरोप पूरी तरह से गलत है। कॉन्सर्ट की रात, बादशाह एक सफेद टोयोटा वेलफायर (रजिस्ट्रेशन नंबर एचआर 55 एयू 3333) में सवार थे जिसे एक लाइसेंस होल्डर प्रोफेशनल ड्राइवर द्वारा चलाया जा रहा था। पूरे इवेंट के लिए हमारें ट्रांसपोर्ट अरेंजमेंट्स में  एक टोयोटा वेलफ़ायर और तीन और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा शामिल थे। बादशाह इनमें से किसी भी गाड़ी को नहीं चला रहे थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!