Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Dec, 2024 03:03 PM
टीवी के शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। बीते दिनों उन्होंने एक्टर रणवीर सिंह पर कई कमेंट किए छथे। वहीं अब उनकी सुई शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी पर अटक गई है। हाल ही में मुकेश ने सोनाक्षी को लेकर एक ऐसा बयान दे...
मुंबई: टीवी के शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। बीते दिनों उन्होंने एक्टर रणवीर सिंह पर कई कमेंट किए छथे। वहीं अब उनकी सुई शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी पर अटक गई है। हाल ही में मुकेश ने सोनाक्षी को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद एक्ट्रेस खुलेआम सोशल मीडिया पर उनको लताड़ लगाई थी।
अब मामला गंभीर होने के बाद अभिनेता ने अपना बचाव करते हुए एक्ट्रेस से माफी मांगी है। दरअसल,मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हाको रामायण की जानकारी न होने की वजह दिग्गज अभिनेता यानी उनके पिता को बताया था। इस बयान के एक्ट्रेस के पहुंचते ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था। अब मुकेश ने इस पोस्ट का जवाब बड़ी नर्मी से दिया है।
मुकेश खन्ना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'डियर सोनाक्षी, मैं सरप्राइज्ड हूं कि तुमने रिएक्ट करने में इतना समय लगा दिया। मुझे पता था कि मैं फेमस कौन बनेगा करोड़पति शो में उस घटना से उसका नाम लेकर उसे नाराज़ कर रहा था लेकिन मेरा उसे या उसके पिता को बदनाम करने का कोई इरादा नहीं था जो मेरे सीनियर हैं और मेरा उनके साथ बहुत ही अच्छा रिश्ता है।'
मुकेश खन्ना ने आगे लिखा- 'मेरा इरादा आज की पीढ़ी पर रिएक्ट करना था जिसे बड़े-बुजुर्ग Gen-Z' कहते हैं जो आज की गूगल दुनिया और मोबाइल फोन की गुलाम बन गए हैं।उनका ज्ञान विकिपीडिया और यूट्यूब पर सामाजिक बातचीत तक ही सीमित है और यहां मेरे सामने उसका एक हाई-फाई केस था जिसका उपयोग मैं दूसरों को सिखाने के लिए कर सकता था। पिता, बेटे, बेटियां। और हां मैं इस बात पर रिगरेट करता हूं कि मैंने इस बारे में एक से ज्यादा इंटरव्यू में बात की।प्वाइंट नोटिड। ये दोबारा रिपीट नहीं होगा। टेक केयर।'
ये विवाद तब का है जब मुकेश ने सोनाक्षी के एक पुराने वायरल वीडियो पर रिएक्ट किया था। ये वीडियो केबीसी 11 का था जहां एक्ट्रेस हॉट सीट पर एक कंटेस्टेंट की तरह बैठीं हुईं थीं। इस दौरान बिग बी उनसे सवाल किया था कि भगवान हनुमान रामायण में किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे। इस पर सोनाक्षी ने कहा था कि मुझे C ऑप्शन सीता लग रहा है। फिर उन्होंने भगवान राम का नाम भी लिया था। आखिर में लाइफलाइन लेकर उन्हें इस सवाल का जवाब मिला था। इसी बात को उठाते हुए मुकेश ने उन पर कमेंट किया था जिसके लिए अब उन्हें अपना बचाव करना पड़ा।