Edited By suman prajapati, Updated: 13 Dec, 2024 12:24 PM
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। उनका मुंबई के पाली हिल में स्थित बंगला इस साल में 172 करोड़ रुपये में बिक गया था। यह बंगला अशर ग्रुप द्वारा खरीदा गया था। दिलीप के इस बंगले को पूरी तरह से रिडेवलप...
मुंबई. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। उनका मुंबई के पाली हिल में स्थित बंगला इस साल में 172 करोड़ रुपये में बिक गया था। यह बंगला अशर ग्रुप द्वारा खरीदा गया था। दिलीप के इस बंगले को पूरी तरह से रिडेवलप करके एक शानदार अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में बदल दिया गया है, जिसे 'द लीजेंड' नाम दिया गया है। वहीं, इस बंगले के लेकर हाल ही में चौकाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि महज 15 महीनों में इस अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स से 500 करोड़ रुपये की बिक्री हो चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अशर ग्रुप ने अपने बयान में यह खुलासा किया कि वे इस प्रोजेक्ट के तहत 19 लग्जरी अपार्टमेंट्स बनाने का प्लान कर रहे हैं। इन अपार्टमेंट्स से कंपनी को लगभग 850 करोड़ रुपये की आमदनी हो सकती है। इस प्रोजेक्ट के तहत अब तक चार अपार्टमेंट्स बिक चुके हैं, जिनमें एक शानदार ट्रिपलेक्स अपार्टमेंट भी शामिल है। कंपनी के मुताबिक, अगले दो महीनों में तीन और अपार्टमेंट्स की बिक्री की उम्मीद है।
अशर ग्रुप ने बताया कि पहला अपार्टमेंट एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा है। इस ट्रिपलेक्स अपार्टमेंट की कीमत 155 करोड़ रुपये है और यह सी व्यू है।
रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट और म्यूजियम
अशर ग्रुप ने दिलीप कुमार के बंगले को रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत 4 और 5 बीएचके (बेडरूम, हॉल, किचन) के लग्जरी अपार्टमेंट्स में बदल दिया है, जिसमें ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट भी शामिल हैं। इसके अलावा, दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए 2000 स्क्वायर फीट का एक म्यूजियम भी बनाया गया है, जहां उनकी यादों और करियर से जुड़ी चीजें रखी जाएंगी।
बता दें, दिलीप कुमार का यह बंगला 71 साल पुराना था और अब इस प्रोजेक्ट को पूरा करके इसे एक नया रूप दे दिया गया है, जो दिलीप कुमार की धरोहर को समर्पित है।