Edited By suman prajapati, Updated: 26 Dec, 2024 04:09 PM
निर्माता बोनी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘नो एंट्री 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच फिल्म का अपडेट देते हुए उन्होंने अपने हेयर ट्रांसप्लांट और वजन घटाने के सफर के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने 14-15 किलोग्राम वजन कम...
मुंबई. निर्माता बोनी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘नो एंट्री 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच फिल्म का अपडेट देते हुए उन्होंने अपने हेयर ट्रांसप्लांट और वजन घटाने के सफर के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने 14-15 किलोग्राम वजन कम किया।
बोनी कपूर ने कहा, अपने बालों पर ध्यान देने से पहले, मैं लगभग 14-15 किलोग्राम वजन कम करने में कामयाब रहा। हालांकि, दिवाली के दौरान मेरा वजन 2-3 किलोग्राम बढ़ गया था। मेरी लंबाई के हिसाब से मेरा वजन लगभग 87-88 किलो होना चाहिए। अभी मेरा वजन 95-97 के बीच में रहता है।”
परिवार के रिएक्शन पर निर्माता ने कहा, “ मेरे बच्चों-अर्जुन, अंशुला, जान्हवी और खुशी की प्रतिक्रियाएं शानदार रही। जब भी मैं तस्वीरें पोस्ट करता हूं, तो वे हमेशा अपनी राय व्यक्त करते हैं। मेरी बेटियां मुखर हैं। वहीं, अर्जुन थोड़ा संकोची है। वह व्यक्तिगत रूप से मेरी तारीफ करता है।”
हेयर ट्रांसप्लांट और वजन घटाने को खर्चीला बताते हुए बोनी ने कहा, “खर्चे बढ़ गए हैं! बाल उगाना और वजन घटाना दोनों ही कीमत के साथ आते हैं।" वहीं, बदलाव पर अनिल कपूर की प्रतिक्रिया को लेकर उन्होंने कहा, " अनिल हमेशा से मेरे लिए प्रेरणा रहे हैं। 69 की उम्र में मुझे लगता है कि मुझे उनसे प्रतिस्पर्धा करनी है और युवा दिखना है! यही मेरी प्रेरणा है, उनसे एक कदम आगे रहना है।”
'नो एंट्री' को लेकर बोनी कपूर ने कहा, “ फिल्म की स्क्रिप्ट शानदार है, इसे सुनने वाले कई कलाकारों को लगता है कि यह पहली फिल्म से भी बेहतर है। मैंने मूल कलाकारों के सहमत होने का लंबा इंतजार किया फिर शुरुआत की।
बोनी कपूर ने बताया कि 'नो एंट्री 2' की शूटिंग जून या जुलाई 2025 में शुरू होगी। फिल्म 26 अक्टूबर 2025 को दिवाली के आसपास रिलीज की जाएगी। निर्माता ने कहा कि पूरी उम्मीद है कि शेड्यूल तय समय में पूरा कर पाएंगे। नो एंट्री 2' में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर जैसे सितारों के आने की खबर है। अनीस बज्मी इसका निर्देशन करेंगे।