Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Dec, 2024 01:40 PM
भारतीय सिनेमा के शोमैन यानि राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है जिसे कपूर खानदान धूमधाम से मना रहा है। राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर 13 से 15 दिसंबर तक उनकी क्लासिक और कल्ट फिल्मों को स्क्रीन किया जाएगा। इस मौके राज कपूर की...
मुंबई: भारतीय सिनेमा के शोमैन यानि राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है जिसे कपूर खानदान धूमधाम से मना रहा है। राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर 13 से 15 दिसंबर तक उनकी क्लासिक और कल्ट फिल्मों को स्क्रीन किया जाएगा।
इस मौके राज कपूर की बेटी से लेकर पोते रणबीर कपूर,पोती करीना और करिश्मा समेत पूरा कपूर खानदान दिल्ली पहुंचा। कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता दिया। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी के ऑफिस से एक वीडियो रिलीज किया गया है जिसमें रणबीर से लेकर नीतू कपूर तक पीएम मोदी के साथ गप्पे मारते और किस्से शेयर करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में सैफ अली खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, रीमा, नीतू कपूर, अरमान जैन, निखिल नंदा, रिद्धिमा कपूर साहनी समेत पूरा कपूर खानदान नजर आया। पीएम नरेंद्र मोदी उनके साथ खूब हंसी-मजाक करते दिखे।
एक वीडियो में राज कपूर की बेटी रीमा जैन बताती हैं कि वह पीएम मोदी से बातचीत करने के लिए पूरा रट्टा मारकर आई हैं। उन्होंने इसकी कितनी प्रैक्टिस की है, ये भी वह प्रधानमंत्री को बता रही हैं।
रीमा ने अटकते हुए 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी' कहकर बोलना शुरू किया तो पीएम नरेंद्र मोदी ने फिल्मी स्टाइल में बीच में ही 'कट' बोल दिया। इतना सुनते ही सब हंस पड़े।