Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Jan, 2025 02:16 PM
बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेसेस में से एक आलिया भट्ट के दुनियाभर में लोग दीवाने हैं। बहू आलिया की तरह ही उनकी सास यानी नीतू कपूर भी बेहद स्टाइलिश हैं। हाल ही में हसीना की सासू मां को उनके पिता महेश भट्ट के साथ देखा गया। जहां कुछ-कुछ एक जैसे अंदाज...
मुंबई: बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेसेस में से एक आलिया भट्ट के दुनियाभर में लोग दीवाने हैं। बहू आलिया की तरह ही उनकी सास यानी नीतू कपूर भी बेहद स्टाइलिश हैं। हाल ही में हसीना की सासू मां को उनके पिता महेश भट्ट के साथ देखा गया। जहां कुछ-कुछ एक जैसे अंदाज में दिखे समधियों का कमाल का बॉन्ड नजर आया।
महेश और नीतू एक फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए इवेंट में पहुंचे थे। जहां दोनों ने ही बिना सजा-धजा सादा लेकिन स्टाइलिश लुक अपनाया। महेश ब्लैक स्वेटशर्ट के साथ ग्रे डेनिम जींस पहने दिखे। इसके साथ में उन्होंने कोहल्हापुरी चप्पल स्टाइल की। वहीं समधन नीतू का हाथ थाम उनसे हालचाल लेने वाले अंदाज से ही दोनों के बीच की कमाल की बॉन्डिंग भी साफ झलकी।
अपनी बहुरानी आलिया को स्टाइल से मात देने वाला नीतू सेमी फॉर्मल लुक में नजर आईं। उन्होंने वाइट शर्ट पहनी और इसे ग्रे लूड फिटेड ट्राउजर के साथ पेयर किया हसीना ने ब्लैक जैकेट कहे या कि ब्लेजर के साथ दिया जिसकी लेंथ ब्लेजर से कम है, तो स्लीव्स भी स्टाइलिश हैं। वहीं बेल्ट में पर्ल भी लटके हैं।
उन्होंने डायमंड स्टड पहने, तो लग्जरी ब्रांड की शानदार जूती स्टाइल की। वहीं साथ में वह Chanel का ब्लैक बैग भी कैरी किया।