बेटी आलिया की सासू मां संग स्पाॅट हुए महेश भट्ट, समधी संग नीतू कपूर की दिखी जबरदस्त बाॅन्डिंग

Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Jan, 2025 02:16 PM

neetu kapoor look stylish actress bond with mahesh bhatt grabs attention

बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेसेस में से एक आलिया भट्ट के दुनियाभर में लोग दीवाने हैं। बहू आलिया की तरह ही उनकी सास यानी नीतू कपूर भी बेहद स्टाइलिश हैं। हाल ही में हसीना की सासू मां को उनके पिता महेश भट्ट के साथ देखा गया। जहां कुछ-कुछ एक जैसे अंदाज...

मुंबई: बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेसेस में से एक आलिया भट्ट के दुनियाभर में लोग दीवाने हैं। बहू आलिया की तरह ही उनकी सास यानी नीतू कपूर भी बेहद स्टाइलिश हैं। हाल ही में हसीना की सासू मां को उनके पिता महेश भट्ट के साथ देखा गया। जहां कुछ-कुछ एक जैसे अंदाज में दिखे समधियों का कमाल का बॉन्ड नजर आया।

PunjabKesari

महेश और नीतू एक फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए इवेंट में पहुंचे थे। जहां दोनों ने ही बिना सजा-धजा सादा लेकिन स्टाइलिश लुक अपनाया। महेश ब्लैक स्वेटशर्ट के साथ ग्रे डेनिम जींस पहने दिखे। इसके साथ में उन्होंने कोहल्हापुरी चप्पल स्टाइल की। वहीं समधन नीतू का हाथ थाम उनसे हालचाल लेने वाले अंदाज से ही दोनों के बीच की कमाल की बॉन्डिंग भी साफ झलकी।

PunjabKesari

अपनी बहुरानी आलिया को स्टाइल से मात देने वाला नीतू सेमी फॉर्मल लुक में नजर आईं। उन्होंने वाइट शर्ट पहनी और इसे ग्रे लूड फिटेड ट्राउजर के साथ पेयर किया हसीना ने ब्लैक जैकेट कहे या कि ब्लेजर के साथ दिया जिसकी लेंथ ब्लेजर से कम है, तो स्लीव्स भी स्टाइलिश हैं। वहीं बेल्ट में पर्ल भी लटके हैं।

PunjabKesari

 

उन्होंने डायमंड स्टड पहने, तो लग्जरी ब्रांड की शानदार जूती स्टाइल की। वहीं साथ में वह Chanel का ब्लैक बैग भी कैरी किया।


 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!