Edited By suman prajapati, Updated: 21 Jan, 2025 05:17 PM
सैफ अली खान पर 15 जनवरी को उनके बांद्रा स्थित घर में चाकू से हमला किया गया था। हमलावर चोरी के इरादे से घर में घुसा था और उसने सैफ अली खान पर चाकू से कई वार किए, जिससे एक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सैफ को लीलावती अस्पताल ले जाया गया,...
मुंबई. सैफ अली खान पर 15 जनवरी को उनके बांद्रा स्थित घर में चाकू से हमला किया गया था। हमलावर चोरी के इरादे से घर में घुसा था और उसने सैफ अली खान पर चाकू से कई वार किए, जिससे एक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सैफ को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी कई घंटे तक सर्जरी चली। अब वह खतरे से बाहर हैं और उन्हें छुट्टी मिल गई। अस्पताल से घर लौटते सैफ की पहली तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से घर पहुंचने में करीब 15 मिनट लगे। इस दौरान सैफ काफी खुश नजर आए। कार में बैठे एक्टर के चेहरे पर सुकून और लबों पर मुस्कान दिखी।
जब वे घर पहुंचे तो खुद ही कार से उतरकर बिल्डिंग के अंदर गए। इस दौरान एक्टर व्हाइट शर्ट, नीली जींस, काला चश्मा पहने दिखे। उनके पीठ पर पट्टी लगी दिख रही थी।