Edited By suman prajapati, Updated: 21 Jan, 2025 05:14 PM
एक्टर सैफ अली खान के फैंस के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। एक्टर को चाकू से हुए हमले के पांच दिन बाद आखिरकार अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अब सैफ की हालत में सुधार है। ऐसे में वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर फैमिली संग घर लौट आए हैं।
मुंबई. एक्टर सैफ अली खान के फैंस के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। एक्टर को चाकू से हुए हमले के पांच दिन बाद आखिरकार अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अब सैफ की हालत में सुधार है। ऐसे में वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर फैमिली संग घर लौट आए हैं।
सैफ अली खान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद अपने सतगुरु शरण घर में नहीं गए हैं, जहां उन पर हमला हुआ था। वह अपने दूसरे घर फॉच्यूर्न हाइट्स में परिवार के साथ पहुंचे हैं। फिलहाल वह यही रहेंगे। सैफ को लीलावती अस्पताल से मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे डिस्चार्ज किया गया है।
बता दें, सैफ अली खान पर 15 जनवरी को उनके बांद्रा स्थित घर में चाकू से हमला किया गया था। हमलावर चोरी के इरादे से घर में घुसा था और उसने सैफ अली खान पर चाकू से कई वार किए, जिससे एक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सैफ को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी कई घंटे तक सर्जरी चली। अब वह खतरे से बाहर हैं और उन्हें छुट्टी मिल गई है।