Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Jan, 2025 02:19 PM
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इस वक्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे पूरे खान परिवार के लिए यह एक मुश्किल हफ्ता रहा है। सैफ अली खान को उनके घर में घुसकर एक हमलावर के कई बार चाकू मारे थे जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी। दोस्त और फैंस...
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इस वक्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे पूरे खान परिवार के लिए यह एक मुश्किल हफ्ता रहा है। सैफ अली खान को उनके घर में घुसकर एक हमलावर के कई बार चाकू मारे थे जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी।
दोस्त और फैंस उनके जल्द ठीक होकर घर लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं। इस बीच उनकी बहन सबा पटौदी को लेकर खबर सामने आई है। खबर है कि सबा की उंगली में फ्रैक्चर है जिस वजह से उनके हाथ पर भी प्लास्टर चढ़ गया है। इसकी जानकारी खुद सबा ने दी।
सबा पटौदी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें उनकी टूटी हुई उंगली दिख रही है। अपने भाई सैफ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- 'वापस आकर और भाई के साथ समय बिताकर बहुत अच्छा लगा।'
अपनी चोट के बारे में बताते हुए सबा ने विस्तार से लिखा- 'जबकि मुझे हाल ही में एहसास हुआ कि मेरी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है। भाई और मुझे अब्बा की क्रिकेट चोटों की याद आ गई! मुझे कुछ न करके अपनी उंगली को ऐसे ही छोड़ देने का लालच था... लेकिन ऐसा नहीं हुआ। परिवार के साथ रहकर खुशी हुई। हमेशा साथ रहेंगे!'
सबा ने इससे पहले जब सैफ पर हमला हुआ था, तब सोशल मीडिया पर लिखा था- 'मैं इस घटना से सदमे में हूं और हैरान हूं लेकिन मुझे आप पर गर्व है भाईजान। परिवार की देखभाल करना और मजबूती सेखड़े रहना अब्बा को बहुत गर्व महसूस कराएगा। जल्दी ठीक हो जाओ। जल्द ही आपसे मुलाकात होगी।'