सैफ अली खान ने की अपनी जवानी जानेमन की कोस्टर अलाया एफ की जमकर तारीफ

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 19 Apr, 2025 03:19 PM

saif ali khan is all praise for his jawaani jaaneman costar alaya f

वरिष्ठ अभिनेता सैफ अली खान और जेन-ज़ी की पावरहाउस अभिनेत्री अलाया एफ पहली बार कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में एक साथ नजर आए थे।

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। वरिष्ठ अभिनेता सैफ अली खान और जेन-ज़ी की पावरहाउस अभिनेत्री अलाया एफ पहली बार कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में एक साथ नजर आए थे। यह फिल्म अलाया की बॉलीवुड डेब्यू भी थी। फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान सैफ अली खान ने अलाया के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया था। उन्होंने न केवल उनकी तैयारी की तारीफ की थी बल्कि उनकी ऊर्जा की तुलना बॉलीवुड के वर्सेटाइल अभिनेता शाहरुख खान से भी की थी।

सैफ अली खान ने कहा था:  
*"मेरे लिए सबसे खास अनुभव इस शानदार लड़की (अलाया) के साथ काम करना रहा। मुझे लगता है ये न्यू-जेनरेशन की बात है। जब हम लोग शुरू हुए थे तब की तुलना में ये लोग कहीं ज़्यादा तैयार रहते हैं। मुझे ऐसा लगा जैसे मैं अब तक के सबसे बेहतरीन कलाकार के साथ काम कर रहा हूं। मैंने शाहरुख खान के साथ काम किया है और वो अनुभव जबरदस्त रहा था। अलाया के साथ वही ऊर्जा महसूस हुई। ये हैरान कर देने वाला था। हमने एक छह मिनट का सीन एक ही टेक में किया और उसकी तरफ से कोई गलती नहीं हुई। ये अविश्वसनीय रहा।”*

फिलहाल सैफ अली खान अपनी अपकमिंग ओटीटी फिल्म *'ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स'* की रिलीज के लिए तैयार हैं।

सैफ अली खान अक्सर अपने सह-कलाकारों की तारीफ करते हैं, और अलाया एफ के लिए उनके ये शब्द न केवल उनके लिए यादगार बन गए, बल्कि यह भी साबित करते हैं कि वह एक ऐसी जेन-जेड स्टार हैं जो शाहरुख खान जैसी ऊर्जा और समर्पण के साथ काम करती हैं। 

अपने करियर के शुरुआती दिनों से ही अलाया एफ ने पारंपरिक भूमिकाओं से आगे बढ़कर कुछ नया करने की ठानी है। चाहे वह इंटेंस और ग्रिट से भरे किरदार हों, या किसी लव इंटरेस्ट की भूमिका – उन्होंने हर रोल को कहानी के प्रवाह में योगदान देने के इरादे से निभाया है। चाहे वह ‘फ्रेडी’, ‘श्रीकांत’, ‘यू-टर्न’ हो या अनुराग कश्यप की Almost Pyaar With DJ Mohabbat’ जैसी अंडररेटेड लेकिन दमदार परफॉर्मेंस – अलाया ने खुद को एक ऐसी जेन-जेड एक्ट्रेस के रूप में स्थापित किया है जो किसी भी किरदार में खुद को ढाल सकती हैं।

हर प्रोजेक्ट में खुद को साबित करने, शैलियों में बदलाव लाने और प्रभावशाली किरदार चुनने की क्षमता के साथ, अलाया एफ वो पावरहाउस जेन-जेड स्टार हैं, जिसकी हमें ज़रूरत थी – बस हमें इसका अंदाज़ा नहीं था!

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

151/5

18.4

Lucknow Super Giants are 151 for 5 with 1.2 overs left

RR 8.21
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!