Edited By Mehak, Updated: 19 Jan, 2025 02:33 PM
सैफ अली खान पर बांद्रा स्थित उनके घर में हुए हमले के बाद करीना कपूर बच्चों तैमूर और जेह के साथ अस्पताल पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने सैफ से मुलाकात की और परिवार का समर्थन दिखाया। करीना ने इंस्टाग्राम पर सैफ की स्थिति के बारे में जानकारी दी और फैंस से...
बाॅलीवुड तड़का : सैफ अली खान के हाल ही में अस्पताल में भर्ती होने की खबर से उनके फैंस और बॉलीवुड परिवार में चिंता का माहौल था। शुक्रवार को सैफ अली खान के घर पर एक लूटपाट की कोशिश हुई थी, जिसमें अभिनेता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अब वह लीलावती अस्पताल में इलाज करा रहे हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
करीना कपूर, अपने बच्चों तैमूर और जेह के साथ अस्पताल में सैफ से मिलने पहुंची। करीना भारी सुरक्षा के बीच लीलावती अस्पताल पहुंची, जहां सैफ का इलाज चल रहा है। सैफ की बहन सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू भी अस्पताल में सैफ से मिलने पहुंचे।
करीना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को यह जानकारी दी कि सैफ अब खतरे से बाहर हैं। करीना ने लिखा, 'यह हमारे परिवार के लिए बहुत ही मुश्किल दिन रहा है, और हम अभी भी इस घटना को समझने की कोशिश कर रहे हैं।' उन्होंने साथ ही मीडिया और पापाराजी से प्राइवेसी की अपील की और कहा, 'हम इस कठिन समय से गुजर रहे हैं, कृपया मीडिया और पापाराजी से निवेदन है कि वे बिना किसी तरह की अफवाह फैलाने या अत्यधिक ध्यान देने से बचें। हम उनके समर्थन और चिंता के लिए आभारी हैं, लेकिन इस समय की लगातार निगरानी हमारी सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है।'
वहीं, मुंबई पुलिस ने रविवार को सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले मुख्य आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम मोहम्मद अलीयान है, जो पेशे से हाउसकीपिंग स्टाफ था और रिक्की बार में काम करता था। उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए विजय दास के नाम से खुद को पहचाना। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 10 टीमों का गठन किया था, जिसमें 100 से ज्यादा अधिकारी शामिल थे।
सैफ अली खान पर गुरुवार रात उनके बांद्रा स्थित घर में लूटपाट की कोशिश के दौरान हमला किया गया था। लुटेरे के साथ झड़प के दौरान सैफ को छह बार चाकू मारा गया, जिसमें उनका गला और कंधा भी शामिल था। इसके बाद सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पांच घंटे की सर्जरी के बाद उनकी रीढ़ से चाकू का 2.5 इंच लंबा टुकड़ा निकाला गया।