Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Jan, 2025 01:45 PM
टौदी नवाब और एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को चोर ने हमला किया। चोरी करने के इरादे से घुसा हमलावर सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह के कमरे में छिपा हुआ था। अज्ञात शख्स की पहले उनकी नौकर से बहस हुई और फिर बीच बचाव करने आए सैफ अली खान से हाथापाई हो...
मुंबई: पटौदी नवाब और एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को चोर ने हमला किया। चोरी करने के इरादे से घुसा हमलावर सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह के कमरे में छिपा हुआ था। अज्ञात शख्स की पहले उनकी नौकर से बहस हुई और फिर बीच बचाव करने आए सैफ अली खान से हाथापाई हो गई..जिसके बाद अज्ञात शख्स ने सैफ अली खान प 6 बार चाकू से वार किया, जिसके कारण एक्टर की गर्दन, हाथ और रीढ़ के करीब गंभीर चोट लगी।
सैफ का इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा है। उनकी रीढ़ में से 2.5 इंच का चाकू निकाला गया है। उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। उधर डॉक्टर्स के मुताबिक, एक्टर की सर्जरी 5 घंटे चली थी। हालांकि देर रात तक उन्हें होश नहीं आया था। मगर वह खतरे से बाहर हैं।
लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नीरत उत्तमानी ने कहा, 'सैफ अली साब जब हॉस्पिटल आए थे तो मैं वो डॉक्टर था जो उनको शुरुआती घंटों में मिला हूं। पूरा वह खून से लथपथ थे। लेकिन वह अपने 6-7 साल के बेटे तैमूर के साथ शेर की तरह चलकर अंदर आए। वह असल में एक सच्चे हीरो की तरह आए। मौजूदा समय में वह बहुत अच्छा कर रहे हैं। उनके पैरामीटर्स में सुधार है। उन्हें ICU से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। हम अभी विजिटर्स को आने दे रहे हैं क्योंकि हम चाहते हैं वह आराम करें।'
इसके साथ ही एक्टर का इलाज करने वाले डॉक्टर डॉक्टर नितिन डांगे ने बताया- 'सैफ अली खान अब पूरी तरह से ठीक हैं। हमले में उन्हें चार गहरे घाव और दो अन्य मामूली चोटें आईं। इनमें से एक चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा उनकी पीठ में घुस गया था। अगर चाकू उनकी पीठ में और अंदर चला जाता तो उन्हें लकवा मार सकता था।'
बता दें कि जिस शख्स ने हमला किया था उसकी भी फुटेज सीसीटीवी में कैद हुई थी और अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। एक्टर की हाउसहेल्प ने पुलिस को बताया है कि आरोपी ने लड़की की छड़ी और हेक्सा ब्लेड से सैफ पर पर हमला किया था। इसके साथ ही उसने 1 करोड़ रुपये फिरौती भी मांगी थी।