खून से लथपथ सैफ 7 साल के बेटे तैमूर संग 'शेर' की तरह चलते हुए पहुंचे थे अस्पताल,डॉक्टर बोले- रियल हीरो

Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Jan, 2025 01:45 PM

taimur ali khan accompanied saif ali khan to hospital says doctor

टौदी नवाब और एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को चोर ने हमला किया। चोरी करने के इरादे से घुसा हमलावर सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह के कमरे में छिपा हुआ था। अज्ञात शख्स की पहले उनकी नौकर से बहस हुई और फिर बीच बचाव करने आए सैफ अली खान से हाथापाई हो...

मुंबई: पटौदी नवाब और एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को चोर ने हमला किया। चोरी करने के इरादे से घुसा हमलावर सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह के कमरे में छिपा हुआ था। अज्ञात शख्स की पहले उनकी नौकर से बहस हुई और फिर बीच बचाव करने आए सैफ अली खान से हाथापाई हो गई..जिसके बाद अज्ञात शख्स ने सैफ अली खान प 6 बार चाकू से वार किया, जिसके कारण एक्टर की गर्दन, हाथ और रीढ़ के करीब गंभीर चोट लगी।

PunjabKesari

सैफ का इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा है। उनकी रीढ़ में से 2.5 इंच का चाकू निकाला गया है। उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। उधर डॉक्टर्स के मुताबिक, एक्टर की सर्जरी 5 घंटे चली थी। हालांकि देर रात तक उन्हें होश नहीं आया था। मगर वह खतरे से बाहर हैं।

PunjabKesari

 

लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नीरत उत्तमानी ने कहा, 'सैफ अली साब जब हॉस्पिटल आए थे तो मैं वो डॉक्टर था जो उनको शुरुआती घंटों में मिला हूं। पूरा वह खून से लथपथ थे। लेकिन वह अपने 6-7 साल के बेटे तैमूर के साथ शेर की तरह चलकर अंदर आए। वह असल में एक सच्चे हीरो की तरह आए। मौजूदा समय में वह बहुत अच्छा कर रहे हैं। उनके पैरामीटर्स में सुधार है। उन्हें ICU से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। हम अभी विजिटर्स को आने दे रहे हैं क्योंकि हम चाहते हैं वह आराम करें।'

इसके साथ ही एक्टर का इलाज करने वाले डॉक्टर डॉक्टर नितिन डांगे ने बताया- 'सैफ अली खान अब पूरी तरह से ठीक हैं। हमले में उन्हें चार गहरे घाव और दो अन्य मामूली चोटें आईं। इनमें से एक चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा उनकी पीठ में घुस गया था। अगर चाकू उनकी पीठ में और अंदर चला जाता तो उन्हें लकवा मार सकता था।'

 

PunjabKesari
बता दें कि जिस शख्स ने हमला किया था उसकी भी फुटेज सीसीटीवी में कैद हुई थी और अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। एक्टर की हाउसहेल्प ने पुलिस को बताया है कि आरोपी ने लड़की की छड़ी और हेक्सा ब्लेड से सैफ पर पर हमला किया था। इसके साथ ही उसने 1 करोड़ रुपये फिरौती भी मांगी थी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!