Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Jan, 2025 04:05 PM
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद फैंस बेहद टेंशन में हैं।सैफ के मुंबई वाले घर में घुसकर एक अज्ञात शख्स ने एक्टर को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। सैफ की चाकू से ऐसी हालत कर दी गई है कि आनन-फानन में उनकी सर्जरी तक करवानी पड़ी। बताया जा रहा है...
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद फैंस बेहद टेंशन में हैं।सैफ के मुंबई वाले घर में घुसकर एक अज्ञात शख्स ने एक्टर को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। सैफ की चाकू से ऐसी हालत कर दी गई है कि आनन-फानन में उनकी सर्जरी तक करवानी पड़ी। बताया जा रहा है कि सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी, गर्दन, बांह पर चाकू से जानलेवा वार किया गया है। क्या आप जानते हैं कि सैफ अली खान को अस्पताल तक कौन लेकर गया था और कैसे? चलिए हम आपको बताते हैं..
सैफ को चोरों ने जब 6 बार चाकू मारकर जख्मी किया तो एक्टर को उनका बेटा इब्राहिम अली खान अस्पताल लेकर गया था। जी हां, 23 साल के इब्राहिम को आधी रात में खून से लथपथ पिता को महंगी लग्जरी गाड़ियां छोड़ ऑटो से लीलावती अस्पताल ले जाना पड़ा।
बताया जा रहा है जब सैफ को अस्पताल लेकर जाना था कार निकलने के लिए तैयार नहीं थी और इब्राहिम नहीं चाहते थे कि कार के इंतजार में कोई अनहोनी हो जाए। वो सैफ को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे और खून बहता देख उन्होंने ज्यादा इंतजार करना सही नहीं समझा। ऐसे में इब्राहिम ने तुरंत ऑटो रिक्शा पकड़ा और अपने पिता को बिठाकर अस्पताल ले गए। बताया जा रहा है कि जिस अस्पताल में एक्टर का इलाज चल रहा है वो उनके घर से 2 किलोमीटर दूर है।
बता दें तड़के 2:30-3:00 बजे एक्टर के बांद्रा स्थित आवास पर चोरी की कोशिश के दौरान उन पर चाकू से 6 बार जानलेवा हमला किया गया जिसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी न्यूरोसर्जरी हुई। अब एक्टर खतरे से बाहर है। हाल ही में एक्टर के परिवार ने एक बयान जारी किया जिसमें लिखा है- "सैफ अली खान सर्जरी से बाहर आ गए हैं और खतरे से बाहर हैं। वह फिलहाल ठीक हो रहे हैं और डॉक्टर उनपर नजर बनाए रखे हैं। परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है।