Edited By suman prajapati, Updated: 06 Jan, 2025 02:39 PM
शादी करना जितना आसान होता है, उतना ही मुश्किल होता है तालाक। लेकिन बॉलीवुड सेलिब्रेटीज के लिए आम बात हो गई है। कैसे सुपरस्टार आमिर खान ने पत्नी रीना दत्त संग तलाक के बाद किरण राव संग शादी रचाई थी और फिर 15 साल बाद ही उनकी दूसरी शादी भी टूट गई। वहीं,...
मुंबई. शादी करना जितना आसान होता है, उतना ही मुश्किल होता है तालाक। लेकिन बॉलीवुड सेलिब्रेटीज के लिए आम बात हो गई है। कैसे सुपरस्टार आमिर खान ने पत्नी रीना दत्त संग तलाक के बाद किरण राव संग शादी रचाई थी और फिर 15 साल बाद ही उनकी दूसरी शादी भी टूट गई। वहीं, अब हाल ही में एक्टर जुनैद खान ने अपने पिता आमिर खान और मां रीना दत्त के तलाक को लेकर खुलकर बात की और बताया कि जब वह केवल 8 साल के थे, तभी उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस तलाक का बच्चों पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ा, क्योंकि आमिर और रीना ने बच्चों के लिए एक टीम की तरह काम किया और दोनों ने मिलकर उनका ख्याल रखा।
हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने बचपन के बारे में बात करते हुए जुनैद खान ने कहा, "मेरे पेरेंट्स का तलाक तब हुआ जब मैं आठ साल का था, लेकिन उन्होंने कभी हमें यह महसूस नहीं होने दिया। मैंने 19 साल की उम्र तक उन्हें लड़ते नहीं देखा। जब पहली बार मैंने पेरेंट्स को लड़ते हुए देखा, तो मैं 19 साल का था। वे हमेशा हमारे लिए एक टीम की तरह रहे और हमें इस बात की कमी महसूस नहीं होने दी।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं नहीं सोचता कि मुझे कभी इस चीज़ की कमी महसूस हुई। पापा हमेशा मेरे साथ रहे और हमारे लिए हर चीज़ को सही तरीके से संभाला।"
जुनैद ने यह भी बताया कि उनके परिवार में आज भी बहुत करीबी रिश्ते हैं। वे सभी अक्सर मिलते रहते हैं। जुनैद ने कहा, "हम सभी एक-दूसरे के पास रहते हैं और हम हर मंगलवार शाम को चाय के लिए एक साथ मिलते हैं। पिछले कुछ सालों से हम यह आदत बना चुके हैं और यह बहुत अच्छा है।"
आमिर खान और रीना दत्त का तलाक
आमिर खान और रीना दत्त ने 16 साल की शादी के बाद 2002 में तलाक लिया था। इसके बाद आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी की, लेकिन 2021 में इस जोड़े ने भी तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया।
अगर बात करें जुनैद के काम की तो हाल ही में उन्हें नेटफ्लिक्स की फिल्म महाराज में देखा गया था। आने वाले समय में वह श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ एक फिल्म में नजर आएंगे। इसके अलावा, वह साई पल्लवी के साथ इस साल के अंत में स्क्रीन शेयर करेंगे।