दूसरी बार मां बनीं सना खान, घर गूंजी नन्हें शहजादे की किलकारी

Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Jan, 2025 09:29 PM

it s a boy sana khan welcomes second child with husband mufti anas saiyad

ग्लैमर की दुनिया छोड़ चुकी सना खान फिर से मां बन गई हैं। सना के घर प्यारे से बेटे की किलकारी गूंजी है। उनका पहले से भी एक बेटा था, जिसका नाम कपल ने तारिक जमील रखा। अब सना और उनके पति अनस सैय्यद ने खुशी-खुशी अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है।

मुंबई: ग्लैमर की दुनिया छोड़ चुकी सना खान फिर से मां बन गई हैं। सना के घर प्यारे से बेटे की किलकारी गूंजी है। उनका पहले से भी एक बेटा था, जिसका नाम कपल ने तारिक जमील रखा। अब सना और उनके पति अनस सैय्यद ने खुशी-खुशी अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है।

PunjabKesari

इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी शेयर करते हुए लिखा- 'अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखा है, वक्त आने पर अल्लाह उसको अता करता है और जब अता करता है तो झोलिया खुशियों से भर देता है।' खुश माता-पिता।'

PunjabKesari

पिछले व्लॉग में सना ने अपने बच्चे के नामकरण की एक झलक दी थी। अनस ने खुलासा किया अगर यह लड़की है तो वो F, Z या K से नाम रखेंगे। अगर उनका लड़का हुआ तो T, K या M से नाम होगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saiyad Sana Khan (@sanakhaan21)


सना की दूसरी प्रेग्नेंसी उनके पहले बच्चे के जन्म के ठीक नौ महीने बाद हुई। सना ने ऐसे वक्त में जो भी किया उसकी झलक फैंस को भी दिखाई। उन्होंने कहा- 'मुझे अच्छा लगता है जब लोग मुझे आशीर्वाद देते हैं। मुझे यह पसंद है।'

PunjabKesari

साल 2020 में सना ने इंडस्ट्री को अलविदा कहने का ऐलान किया था। फिल्म और टीवी की दुनिया से दूरी बनाने के बाद एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन और धार्मिक नेता मुफ्ती अनस सैयद के साथ निकाह पढ़ा था। निकाह के तीन साल पूरे होने के बाद 2023 में उन्होंने अपने घर में पहले बेटे का स्वागत किया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

151/5

18.4

Lucknow Super Giants are 151 for 5 with 1.2 overs left

RR 8.21
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!