Edited By suman prajapati, Updated: 16 Jan, 2025 04:53 PM
गुरुवार करीब ढाई बजे बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर पर चोर ने चोरी की कोशिश की और तेजधार हथियार से एक्टर पर हमला कर दिया, जिसने सबको हैरान कर दिया। हमले में सैफ काफी जख्मी हो गए हैं, जिसके पर नेता से लेकर अभिनेता तक चिंता व्यक्त कर रहे हैं। वहीं,...
मुंबई. गुरुवार करीब ढाई बजे बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर पर चोर ने चोरी की कोशिश की और तेजधार हथियार से एक्टर पर हमला कर दिया, जिसने सबको हैरान कर दिया। हमले में सैफ काफी जख्मी हो गए हैं, जिसके पर नेता से लेकर अभिनेता तक चिंता व्यक्त कर रहे हैं। वहीं, महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा विपक्ष सैफ अली खान पर हमले का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहा है और दावा किया कि एक्टर के उपनाम के कारण मामले को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
कदम ने एक टीवी चैनल को बताया कि यह घटना ‘‘चोरी के प्रयास'' का मामला है और अपराधी की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा। मंत्री ने जोर देकर कहा कि मुंबई एक सुरक्षित जगह है और विपक्ष पुलिस को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष केवल इस घटना का राजनीतिकरण करना चाहता है। मुंबई सुरक्षित है और विपक्ष पुलिस को बदनाम कर रहा है।''
वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) (राकांपा-एसपी) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने दावा किया कि सैफ अली खान को जिस तरह की चोट आई है, उससे पता चलता है कि हमलावर उन्हें मारना चाहता था।
बता दें, सैफ अली खान पर गुरुवार रात बांद्रा में बहुमंजिला इमारत के 12वीं मंजिल पर स्थित उनके अपार्टमेंट में एक घुसपैठिये ने चाकू से कई वार किए। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि सर्जरी के बाद अब एक्टर की हालत ‘खतरे से बाहर' है। घटना के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया था। घटना ‘सतगुरु शरण' बिल्डिंग में उनके घर पर रात करीब ढाई बजे हुई। घुसपैठिया मौके से फरार हो गया।