Edited By suman prajapati, Updated: 16 Jan, 2025 05:03 PM
मनोरंजन जगत से एक बार फिर दुख भरी खबर सामने आई है। खबर है कि हार्ट अटैक ने एक और स्टार की जान ले ली है। सुदीप पांडे के बाद अब टीवी के डायरेक्टर मंजुल सिन्हा की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उन्होंने 15 जनवरी को गोवा में आखिरी सांस ली। वहीं, गुरुवार...
मुंबई. मनोरंजन जगत से एक बार फिर दुख भरी खबर सामने आई है। खबर है कि हार्ट अटैक ने एक और स्टार की जान ले ली है। सुदीप पांडे के बाद अब टीवी के डायरेक्टर मंजुल सिन्हा की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उन्होंने 15 जनवरी को गोवा में आखिरी सांस ली। वहीं, गुरुवार तकरीबन 2:30 बजे सैफ अली खान पर चोर ने हमला कर दिया, जिसमें एक्टर बुरी तरह जख्मी हो गए और अब इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि चोर एक्टर के घर में चोरी के इरादे से आया था। इसी बीच खबर सामने आई है कि पुलिस ने सैफ की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए उनके पटौदी पैलेस की सुरक्षा को कड़ा कर दिया है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
भोजपुरी एक्टर सुदीप पांडे का निधन, हार्ट अटैक ने ली जान
भोजपुरी सिनेमा की दुनिया से दुखद और शॉकिंग खबर सामने आई है। खबर है कि भोजपुरी एक्टर सुदीप पांडे के निधन की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक ने एक्टर की जान ली।
हार्ट अटैक ने ली एक और जान: सुदीप पांडे के बाद अब TV के डायरेक्टर मंजुल सिन्हा का निधन
मनोरंजन जगत से एक बार फिर दुख भरी खबर सामने आई है। खबर है कि हार्ट अटैक ने एक और स्टार की जान ले ली है। सुदीप पांडे के बाद अब टीवी के डायरेक्टर मंजुल सिन्हा की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उन्होंने 15 जनवरी को गोवा में आखिरी सांस ली। वो वहां पर फैमिली संग वेकेशन मनाने गए थे।
प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने के बाद राधावल्लभ जी के दर्शन के करने पहुंचे विराट-अनुष्का, वायरल हुआ वीडियो
बाॅलीवुड के प्यारे कपल अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की भगवान में काफी आस्था है। दोनों ही भगवान कृष्ण के अनन्य भक्त हैं और उन्हें हिंदू भगवान से संबंधित प्रार्थनाओं और कार्यक्रमों में कई बार देखा गया है। कुछ दिन पहले ही ये कपल बच्चों संग वृंदावन पहुंचा था। जहां विरुष्का ने बच्चों संग श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से आशीर्वाद लिया था। वहीं अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने गुरुदेव राधावल्लभ लाल जी महाराज का आशीर्वाद लिया।कोहली और अनुष्का शर्मा के गुरुदेव राधावल्लभ लाल जी महाराज के दरबार में पहुंचने की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। देखा जा सकता है कि विराट कोहली ब्लैक टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। इस दौरान कोहली और अनुष्का अकेले नजर आए जबकि प्रेमानन्द जी महाराज के दरबार में कोहली-अनुष्का बच्चों के साथ नजर आए थे।
सैफ अली खान पर चाकू से हमला: रात 2 बजे घर में घुसे चोर ने किए 3 वार, हाॅस्पिटल में एडमिट पटौदी नवाब
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर हैं कि उनप चोरों ने चाकू से हमला किया है। घायल होने के बाद एक्टर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, घर में घुसकर चोर ने सैफ पर रात के 2 बजे धारदार हथियार से हमला किया। उनके शरीर पर 2-3 बार वार किया गया है। हमला किसने किया और क्यों, इसका पता मुंबई पुलिस लगा रही है।
जब सैफ अली खान पर हुआ हमला,बहन करिश्मा और दोस्त सोनम-रिया के साथ डिनर पार्टी कर रही थीं करीना ! पोस्ट वायरल
16 जनवरी को बाॅलीवुड इंडस्ट्री से एक खबर सामने आई। खबर आई कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में चोर घुसे और किसी नुकीली चीज से उनपर हमला कर दिया। सैफ इस वक्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं उनका इलाज चल रहा है। जिस वक्त सैफ पर हमला हुआ उनकी वाइफ करीना कपूर अपनी बहन करिश्मा, सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ डिनर पार्टी कर रही थीं। करीब 7 घंटे पुराना उनका इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट वायरल हो रहा है।
लॉस एंजिल्स में आग से मची तबाही देखकर टूटा प्रियंका का दिल, कहा-मेरे दोस्तों ने बहुत कुछ खो दिया
लॉस एंजिल्स के कई इलाकों में जंगल में लगी भीषण आग ने शहर में कहर बरपाया है। आग की वजह से जानमाल का नुकसान हो रहा है। 25 लोगों की मौत हो चुकी है। तकरीबन 40,600 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। कई जाने-माने स्टार्स के घर जलकर खाक हो चुके हैं। इस भयावह घटना को लेकर अब तक कई हस्तियां सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर कर चुकी हैं। इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल है। प्रियंका ने कहा कि ये सब देखकर उनका दिल बहुत भारी है। मालूम हो कि LA में प्रियंका का भी आलीशान घर है।
Saif Ali Khan Injured: सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले पर आया पूजा भट्ट का रिएक्शन, उठाया कानून व्यवस्था पर सवाल
पटौदी खानदान के नवाब और एक्टर सैफ अली खान इस समय लीलावती हाॅस्पिटल में एडमिट हैं। रात 2 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस गया था। घर में घुसने के बाद उसने सैफ अली खान की हाउस हेल्प और एक्टर के साथ हाथापाई की।इस हाथापाई में एक्टर घायल हो गए। मामले की जांच चल रही है। वहीं अब सैफ पर हुए अटैक के बाद एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। पूजा भट्ट ने कहा X पर लिखा- 'क्या इस अराजकता पर अंकुश लगाया जा सकता है? हमें बांद्रा में और ज्यादा पुलिस की मौजूदगी की जरुरत है। मुंबई इससे पहले कभी इतनी असुरक्षित महसूस नहीं हुई। कृपया ध्यान दें।'
इब्राहिम ने बचाई अपने अब्बा की जान,खून से लथपथ सैफ को ऑटो से पहुंचाया था हाॅस्पिटल
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद फैंस बेहद टेंशन में हैं।सैफ के मुंबई वाले घर में घुसकर एक अज्ञात शख्स ने एक्टर को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। सैफ की चाकू से ऐसी हालत कर दी गई है कि आनन-फानन में उनकी सर्जरी तक करवानी पड़ी। बताया जा रहा है कि सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी, गर्दन, बांह पर चाकू से जानलेवा वार किया गया है। सैफ को चोरों ने जब 6 बार चाकू मारकर जख्मी किया तो एक्टर को उनका बेटा इब्राहिम अली खान अस्पताल लेकर गया था।
सैफ अली खान पर हमले के बाद गुरुग्राम में पटौदी हाउस की बढ़ाई सुरक्षा, बाहरी लोगों के आने जाने पर लगी रोक
गुरुवार रात तकरीबन 2:30 बजे सैफ अली खान पर चोर ने हमला कर दिया, जिसमें एक्टर बुरी तरह जख्मी हो गए और अब इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि चोर एक्टर के घर में चोरी के इरादे से आया था। इसी बीच खबर सामने आई है कि पुलिस ने सैफ की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए उनके पटौदी पैलेस की सुरक्षा को कड़ा कर दिया है।
‘इमरजेंसी’ की रिलीज से पहले पंजाब में विवाद, हुई बैन की मांग
एक्ट्रेस कंगना रनौत इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की रिलीज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। उनकी यह फिल्म कुछ घंटों बाद यानी 17 जनवरी को पर्दे पर रिलीज होगी, लेकिन इससे पहले पंजाब में फिर से उनकी फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। एसजीपीसी ने रिलीज से पहले ही इमरजेंसी को बैन करने के लिए सीएम भगवंत मान को चिट्ठी लिखी है।