Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Jan, 2025 04:24 PM
पटौदी नवाब और एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात लुटेरों ने घर में घुसकर हमला किया। सैफ की चाकू से ऐसी हालत कर दी गई है कि आनन-फानन में उनकी सर्जरी तक करवानी पड़ी। वहीं अब घटना के बाद एक वीडियो सामने आया है जिसमें करीना बुरी तरह परेशान हो गईं।...
मुंबई: पटौदी नवाब और एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात लुटेरों ने घर में घुसकर हमला किया। सैफ की चाकू से ऐसी हालत कर दी गई है कि आनन-फानन में उनकी सर्जरी तक करवानी पड़ी। वहीं अब घटना के बाद एक वीडियो सामने आया है जिसमें करीना बुरी तरह परेशान हो गईं।
उनके चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी थीं। वीडियो में हैरान-परेशान करीना स्टाफ से बात करती नजर आ रही हैं। उन्होंने नाइट सूट पहना हुआ है और एक हाथ में फोन पकड़ा हुआ है।
मालूम हो कि 15 जनवरी को रात दो बजे सैफ के घर में लुटेरे घुसे। रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्ध लुटेरा सैफ के बच्चों तैमूर और जेह के कमरे में घुसा था। बच्चों की देखभाल करने वाली नैनी को आसपास आवाज सुनाई दी जिससे उसकी नींद खुली। बच्चे भी जग गए और शोर मचाने लगे।
इसी पर सैफ और बाकी परिवार वालों की नींद खुली। सैफ जब बच्चों के कमरे में पहुंचे तो वह अज्ञात शख्स नैनी से झगड़ रहा था। सैफ ने बीच-बचाव किया जिससे घबराकर उस अज्ञात ने चाकू से सैफ पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया। इसमें सैफ के हाथ, गले और पीठ पर छह जख्म आए हैं। इनमें सबसे गहरा जख्म रीढ़ की हड्डी के पास है हालांकि, अब सैफ खतरे से बाहर हैं और उनकी सर्जरी पूरी हो गई है।