Edited By suman prajapati, Updated: 02 Jan, 2025 04:58 PM
दुनिया भर में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया, जिसकी तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपनी फैमिली, दोस्तों और पार्टनर्स संग नए साल का वेलकम किया। इसी बीच, बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने ससुराल में...
मुंबई. दुनिया भर में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया, जिसकी तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपनी फैमिली, दोस्तों और पार्टनर्स संग नए साल का वेलकम किया। इसी बीच, बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने ससुराल में पति राघव चड्ढा के साथ 2025 का स्वागत किया, जिसका वीडियो उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया।
परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह और राघव दोनों एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर विश करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों दिल्ली की ठंड में सर्दी से बचने के आग ताप रहे हैं। परिणीति ने मोटी जैकेट, सिर पर टोपी पहने पूरी तरह पैक दिख रही हैं। वहीं, राघव चड्ढा स्वेटशर्ट और ट्राउजर में नजर आए। फैंस इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं और उन्हें भी नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
बता दें, परिणीति चोपड़ा ने सितंबर, 2023 में आप नेता राघव चड्ढा संग शादी रचाई थी। कपल की शादी राजस्थान के उदयपुर में खूब धूमधाम से हुई थी, जिसकी तस्वीरें काफी दिनों तक इंटरनेट पर छाई रही थीं।