Edited By suman prajapati, Updated: 20 Jan, 2025 12:48 PM
16 जनवरी को एक्टर सैफ अली खान के घर में हुई घुसपैठ ने सभी को हैरान कर दिया। चोर ने सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया, जिसके बाद उनकी अस्पताल में सर्जरी हुई। वहीं, मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर...
मुंबई. 16 जनवरी को एक्टर सैफ अली खान के घर में हुई घुसपैठ ने सभी को हैरान कर दिया। चोर ने सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया, जिसके बाद उनकी अस्पताल में सर्जरी हुई। वहीं, मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो बांग्लादेश का एक नागरिक है और पिछले कुछ महीनों से मुंबई में एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था। ऐसे में आरोपी का पता चलने पर एक्ट्रेस भाग्यश्री ने मामले पर अपनी चिंता जाहिर की है।
एएनआई के साथ बातचीत में भाग्यश्री ने कहा, "हम मुंबई में रहते हैं और जो कुछ हुआ उससे हम बहुत सदमे में हैं क्योंकि मुंबई को भारत के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक माना जाता है। इसलिए घटना के बाद जाहिर है हर कोई तनाव में है लेकिन पुलिस अपना काम अच्छे से कर रही है और ताजा खबरों के मुताबिक हमलावर को पकड़ लिया गया है। मुझे उम्मीद है कि कानूनी प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।"
आरोपी के बांग्लादेशी बताए जाने पर उन्होंने कहा, "जब मुंबई में ऐसी घटनाएं होती हैं तो हर कोई तनाव में आ जाता है, लोकल लोग भी। यह बॉलीवुड की बात नहीं है, यह सबकी सुरक्षा की बात है। सबकी सुरक्षा पर सवालिया निशान लग जाता है और खास तौर पर अगर कोई अप्रवासी ऐसा कुछ करता है, तो हमें निश्चित रूप से अपनी भारतीय सीमाओं को सुरक्षित करना चाहिए, बहुत जरूरी है।"
बता दें, सैफ अली खान के साथ हुई घटना के तीन दिन के अंदर मुंबई पुलिस ने ठाणे से आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। 30 साल के आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है, जो बांग्लादेश का बताया जा रहा है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने बताया था कि वह पिछले 5-6 महीने से मुंबई में रह रहा था और एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था।