सैफ अली खान के घर में हुए हमले का पूरा सच, जानिए 8 लोग मौजूद होने के बावजूद अटैकर ने कैसे की वारदात?

Edited By Mehak, Updated: 17 Jan, 2025 01:45 PM

the whole truth about the attack in saif ali khan s house

सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में घुसकर एक चोर ने चाकू से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय करीना कपूर, उनका बेटा जेह और घर के अन्य कर्मचारी मौजूद थे, जिन्होंने किसी तरह खुद को बचाया। हमलावर ने सैफ से एक करोड़ रुपये की...

बाॅलीवुड तड़का : गुरुवार तड़के सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित घर में एक अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया। घटना के वक्त घर में आठ लोग मौजूद थे, लेकिन फिर भी हमलावर ने सैफ को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। अब उनकी हालत स्थिर है, लेकिन यह घटना हर किसी को चौंका गई है।

करीना के घर में हुए कांड का सच

पुलिस ने पहले घर की स्टाफ नर्स एलियामा फिलिप पर शक जताया, क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि हमलावर का उससे कोई कनेक्शन हो सकता है। हालांकि, बाद में एलियामा ने ही इस घटना की FIR दर्ज कराई और पूरी रात का सच पुलिस को बताया।

FIR के अनुसार क्या है पूरी कहानी? 

सैफ और करीना के छोटे बेटे, जहांगीर (जेह), रात 11 बजे सो गए थे। घर के बाकी सभी कर्मचारी भी अपने-अपने कमरों में सोने चले गए। रात 2 बजे एलियामा की अचानक नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि बाथरूम का दरवाजा खुला था। पहले उन्हें लगा कि शायद करीना मैम होंगी, लेकिन तभी उन्होंने एक अजनबी शख्स को देखा। वह शख्स जेह के बिस्तर की तरफ बढ़ रहा था। उसने चुप रहने का इशारा किया। उसके एक हाथ में डंडा और दूसरे हाथ में चाकू जैसा कुछ था। जब एलियामा ने जेह को बचाने की कोशिश की, तो उस शख्स ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके दोनों हाथों में चोट लग गई। एलियामा ने उससे पूछा कि उसे क्या चाहिए, तो उसने एक करोड़ रुपये की मांग की। शोर सुनकर सैफ भी वहां पहुंचे। इसके बाद हमलावर और सैफ के बीच हाथापाई हुई। हमलावर ने सैफ पर कई बार चाकू से वार किए। तब तक करीना भी वहां आ चुकी थीं। किसी तरह सभी लोग कमरे से भागने में कामयाब रहे और दरवाजा बंद कर लिया। शोर सुनकर घर के बाकी कर्मचारी भी जाग गए, लेकिन तब तक हमलावर घर से भाग चुका था।

PunjabKesari

पुलिस जांच जारी है 

घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। CCTV फुटेज में हमलावर का चेहरा साफ दिखा है, लेकिन वह अभी तक फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें काम कर रही हैं। इस दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया, लेकिन जांच में पता चला कि वह आरोपी नहीं है। पुलिस हर एंगल से इस घटना की जांच कर रही है।

सेलीब्रिटिज़ की सुरक्षा पर सवाल

इस घटना ने बॉलीवुड सितारों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। घर में मौजूद आठ लोगों के बावजूद हमलावर अंदर कैसे घुसा और हमला कैसे कर सका, यह बात हर किसी को हैरान कर रही है। पुलिस जल्द ही इस मामले को सुलझाने के प्रयास में लगी हुई है।


 


 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!