Edited By suman prajapati, Updated: 24 Jan, 2025 11:28 AM
अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को आज पर्दे पर रिलीज हो गई है। बीती रात मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जहां कई सेलिब्रेटीज शामिल हुए। इस इवेंट में फिल्म स्टार अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ पहुंचे, जहां...
मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को आज पर्दे पर रिलीज हो गई है। बीती रात मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जहां कई सेलिब्रेटीज शामिल हुए। इस इवेंट में फिल्म स्टार अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ पहुंचे, जहां उनकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर अक्षय कुमार अपनी पत्नी संग कैजुअल लुक में पहुंचे, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
एक्टर ने बेज कलर की लॉन्ग शर्ट के साथ ग्रीन फ्लोई पैंट पहनी और ब्लैक सैंडल से लुक को पूरा करते दिखे।
वहीं, ट्विंकल खन्ना ने व्हाइट टॉप के साथ डेनिम और स्ट्राइप जैकेट पहनी और पिंक कलर की हील्स से लुक को कंप्लीट किया।
दोनों का यह स्टाइल बहुत ही सिंपल और स्टाइलिश था और कैमरे के सामने कपल बाहों में बांहे डाले पोज देता दिखा। फैंस कपल की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।
फिल्म स्काई फोर्स की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार के अलावा वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निम्रत कौर भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। वीर पहाड़िया ने स्काई फोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।