Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Jan, 2025 11:54 AM
रियलिटी शो इंडियाज रॉ स्टार से अपना सफर शुरू कर म्यूजिक सेंसेशन बने सिंगर दर्शन रावल अब सिंगल से मिंगल हो चुके हैं। दर्शन रावल ने अपनी फीमेल फैंस का दिल तोड़ते हुए परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में शादी कर ली है। उन्होंने बेस्ट फ्रेंड धरल...
मुंबई: रियलिटी शो इंडियाज रॉ स्टार से अपना सफर शुरू कर म्यूजिक सेंसेशन बने सिंगर दर्शन रावल अब सिंगल से मिंगल हो चुके हैं। दर्शन रावल ने अपनी फीमेल फैंस का दिल तोड़ते हुए परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में शादी कर ली है।
उन्होंने बेस्ट फ्रेंड धरल सुरेलिया को अपना जीवन साथी बनाया। कपल की शादी की तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। वहीं अब न्यूलीवेड कपल ने रोमांस से भरी अपनी कुछ और तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।
सामने आई तस्वीरों में कपल का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। लुक की बात करें तो धरल सुरेलिया गुलाबी साड़ी में बला की खूबसरूत लग रही हैं। इस साड़ी पर सुनहरे और हरे पैटर्न, मोर और फूल डिजाइनों की जटिल कढ़ाई की गई है। नई नवेली दुल्हनिया ने हार, झुमके से लुक को पूरा किया किया है। वहीं दर्शन क्लासिक ऑफ-व्हाइट कुर्ता पजामा में हैंडसम लग रहे हैं।
कौन है धरल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिर, धरल आर्किटेक्ट, आर्टिस्ट और डिजाइनर हैं। दोनों कई साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और फिर अपने रिश्ते को पति-पत्नी का नाम देने का फैसला किया। पर दर्शन ने कभी अपने रिश्ते को लेकर पब्लिकली कुछ शेयर नहीं किया।
30 साल के दर्शन सिंगर, कंपोजर और सॉन्ग राइटर हैं। उन्होंने हिंदी, गुजराती, पंजाबी और बंगाली भाषा में काम किया है। दर्शन स्टार प्लस के रिएलिटी शो 'इंडियाज रॉ स्टार' के रनरअप रहे हैं जो साल 2014 में आया था। उन्होंने 'प्रेम रतन धन पायो', 'सनम तेरी कसम', 'लव आजकल', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैस फिल्मों के गानों पर काम किया है।