Cousin Zahan Kapoor की नई वेबसीरीज़ के ट्रेलर पर रिएक्ट करते हुए करीना बोली- शानदार लग रहा है

Edited By Mehak, Updated: 10 Jan, 2025 01:55 PM

while reacting to the trailer of cousin zahan kapoor s new web series

करीना कपूर ने अपने कज़िन भाई ज़हान कपूर की नई थ्रिलर सीरीज़ 'ब्लैक वारंट' के ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर सराहा। उन्होंने ट्रेलर को "अद्भुत" बताते हुए इसे देखने का इंतजार किया। यह सीरीज़ 80 के दशक के तिहाड़ जेल की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिसमें ज़हान...

बाॅलीवुड तड़का : आज नेटफ्लिक्स पर ज़हान कपूर की नई थ्रिलर सीरीज़ 'ब्लैक वारंट' स्ट्रीम हो रही है। ज़हान कपूर, जो बॉलीवुड के महान अभिनेता शशि कपूर के पोते हैं, इस सीरीज़ में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। विक्रमादित्य मोटवाने द्वारा बनाई और निर्देशित इस सीरीज़ का आधार उसी नाम की किताब पर है। इसमें राहुल भट, अनुराग सिंह, परमवीर सिंह चीमा और सिद्धांत गुप्ता भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

सीरीज़ के प्रीमियर से पहले, करीना कपूर खान ने अपने कज़िन भाई ज़हान कपूर को उनके नए शो के लिए खास बधाई दी। करीना ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक वारंट का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'यह बहुत शानदार लग रहा है, मेरे भाई। इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकती।'

PunjabKesari

ब्लैक वारंट 80 के दशक के सेट पर आधारित है और यह ज़हान द्वारा निभाए गए किरदार, सुनील गुप्ता, जो एक नए जेलर होते हैं, के जीवन को दिखाता है। इस शो में काल्पनिक घटनाओं और असल जीवन की घटनाओं को मिलाकर यह दिखाया गया है कि हाई-प्रोफाइल कैदियों को किस तरह के संघर्षों का सामना करना पड़ता है, साथ ही सुनील के तिहाड़ जेल के कठिन माहौल में अपने अनुभवों को भी दर्शाया गया है। शो में सुनील का सामना भारत के कुछ सबसे बड़े अपराधियों से होता है, जिनमें एक किरदार चार्ल्स सोभराज जैसा भी है। ब्लैक वारंट में शक्ति, नैतिकता और मानवीय संघर्ष जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई है।

नेटफ्लिक्स ने ट्रेलर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'तिहाड़ की भयानक जेल में, कौन डर जाएगा, और कौन लड़ जाएगा? कुछ असल घटनाओं पर आधारित - ब्लैक वारंट 10 जनवरी से केवल नेटफ्लिक्स पर।'

ब्लैक वारंट के निर्माताओं ने मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की थी, जिसमें रणबीर कपूर, नीतू कपूर, महेश भट्ट, अनुराग कश्यप, फातिमा सना शेख, प्रतीक गांधी जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स ने हिस्सा लिया। इस शो का सह-निर्देशन सत्यांशु सिंह, अम्बीका पंडित, अर्केश अजय और रोहिन रवींद्रन नायर ने किया है।

करीना कपूर खान की बात करें तो, उन्हें हाल ही में एक्शन थ्रिलर फिल्म 'सिंघम अगेन' में देखा गया था। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था, जिसमें अजय देवगन, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स भी थे। फिल्म हिट रही और अब यह प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।

कहा जा रहा है कि करीना कपूर खान जल्द ही निर्देशक मेघना गुलजार की आने वाली फिल्म में नजर आएंगी। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित होगी और इसकी शूटिंग इस महीने से शुरू होने की उम्मीद है।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!