फिशकट लहंगे में सजीं नई नवेली दुल्हनिया आशना, पत्नी को कभी चूमते तो कभी प्यार से निहारते रहे अरमान मलिक

Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Jan, 2025 12:23 PM

armaan malik aashna shroff dazzle in shimmery outfits for wedding reception

बॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चलाने वाले सिंगर अरमान मलिक शादी के बंधन में बंध चुके हैं। सिंगर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ के साथ शादी रचाई। साल की शुरुआत में दोनों की ड्रीम वेडिंग की तस्वीरें सामने आई हैं, तो दूल्हा- दुल्हन के...

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चलाने वाले सिंगर अरमान मलिक  शादी के बंधन में बंध चुके हैं। सिंगर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ के साथ शादी रचाई। साल की शुरुआत में दोनों की ड्रीम वेडिंग की तस्वीरें सामने आई हैं तो दूल्हा- दुल्हन के रूप में उनके लुक को खूब प्यार मिला।

PunjabKesari

वहीं अब कपल ने  मुंबई में रिसेप्शन पार्टी रखी जिसमें बी टाउन स्टार्स ने शिरकत की। इस पार्टी में जब चमचमाते लहंगा- चोली में नई नवेली दुल्हनिया ने एंट्री ली तो हर कोई बस उन्हें देखता ही रह गया।  अरमान भी कभी आशना को प्यार से निहारते दिखे तो कभी उन्हें किस किया। 

PunjabKesari

रिस्पेशन पार्टी में आशना और अरमान का लुक एकदम रॉयल वाइब्स दे गया। दूल्हे राजा ने नेवी ब्लू कलर का इंडो वेस्टर्न लुक अपनाया ब्लैक शूज के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया।

PunjabKesari

अपने इस स्पेशल डे के लिए आशना एम्बेलिश्ड ब्लाउज और फिशकट लहंगे में तैयार हुईं जिसमें उनकी खूबसूरती देख अरमान भी उन्हें किस कर बैठे। आशना के प्लंजिंग नेकलाइन वाली चोली पर सितारे लगे हैं, तो इसकी स्ट्रैपी स्लीव्स से ही दुपट्टे को कैप की तरह अटैच किया था। 

PunjabKesari

लहंगे में घुटनों के बाद फ्लेयर्स ऐड की गईं जिससे ये एकदम प्रिसेंस वाली वाइब्स क्रिएट कर रहा है।उन्होंने अपने इस लुक को  डायमंड जूलरी के साथ स्टाइल किया। जहां उनका नेकलेस, ईयररिंग्स, ब्रेसलेट और रिंग्स आउटफिट की ब्लिंगी वाइब्स से परफेक्टली मैच कर गई।

 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

151/5

18.4

Lucknow Super Giants are 151 for 5 with 1.2 overs left

RR 8.21
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!