Edited By suman prajapati, Updated: 14 Apr, 2025 03:12 PM

सुशांत सिंह राजपूत केस में क्लीन चिट मिलने के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव नजर आ रही हैं। इसी बीच हाल ही में रिया ने हैदराबाद में आयोजित एक खास इवेंट में भाग लिया, जहां उन्होंने शो स्टॉपर बनकर सभी का ध्यान खींच लिया। इस...
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस में क्लीन चिट मिलने के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव नजर आ रही हैं। इसी बीच हाल ही में रिया ने हैदराबाद में आयोजित एक खास इवेंट में भाग लिया, जहां उन्होंने शो स्टॉपर बनकर सभी का ध्यान खींच लिया। इस मौके की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
शनिवार को हैदराबाद में आयोजित इवेंट में रिया चक्रवर्ती ने हुस्न ए मल्लिका बन रैम्प पर एंट्री मारी और अपनी दिलकश अदाओं व कॉन्फिडेंस से हर किसी का दिल जीतती नजर आईं।

लहंगे में रिया का शाही लुक
लुक की बात करें तो इस मौके पर रिया ने एक फिशकट स्टाइल का खूबसूरत लहंगा पहना, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लगीं।

अपने लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए उन्होंने एक हैवी नेकपीस, हल्का मेकअप और ओपन हेयर स्टाइल को चुना। उनका यह रॉयल अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

शेयर कर गई तस्वीरों में रिया चक्रवर्ती अलग-अलग पोज में नजर आ रही हैं और उनके फैंस इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
वर्कफ्रंट: रोडीज में नजर आ रही हैं रिया
रिया के करियर की बात करें तो इन दिनों वह रियलिटी शो ‘एमटीवी रोडीज’ में बतौर गैंग लीडर नजर आ रही हैं। रिया एक बार फिर धीरे-धीरे इंडस्ट्री में सक्रिय होती दिख रही हैं और फैशन व टेलीविजन के जरिए अपने करियर को नया मुकाम दे रही हैं।