Edited By suman prajapati, Updated: 19 Jan, 2025 11:46 AM
बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में अपनी आवाज से सबको दीवाना बनाने वाले सिंगर दर्शन रावल अब सिंगल से मिंगल हो गए हैं। रावल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड धरल सुरेलिया संग शादी कर ली है। दोनों कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अब शादी के बंधन में...
मुंबई. बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में अपनी आवाज से सबको दीवाना बनाने वाले सिंगर दर्शन रावल अब सिंगल से मिंगल हो गए हैं। रावल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड धरल सुरेलिया संग शादी कर ली है। दोनों कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अब शादी के बंधन में बंधकर दोनों एक दूजे के जीवनसाथी बन गए हैं। कपल की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
दर्शन ने अपनी वेडिंग फोटोज को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें दोनों शादी के जोड़े में बेहद प्यारे लग रहे हैं। शादी में धरल ने लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गले में हैवी नेकलेस, माथे पर टीका, कान में झूमके और नाक में नथ धरल के हुस्न को चार-चांद लगा रहे हैं।
वहीं, सिंगर ऑफ व्हाइट शेरवानी और सिर पर पगड़ी पहने परफेक्ट ग्रूम लग रहे हैं। शादी के मंडप में सिंगर अपनी दुल्हनिया संग क्लोज पोज दे रहे हैं और उसके हाथों को चूमते दिख रहे हैं। फैंस कपल की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं
बता दें, दर्शन रावल बॉलीवुड के सबसे फेमस सिंगर्स में से एक माने जाते हैं। उन्होंने जब तुम चाहो, मैं वो चांद, खींच मेरी फोटो, बेखुद, ओढ़नी, तेरे सिवा जग में जैसे गानों में अपनी आवाज दी है। वहीं, दर्शन की पत्नी धरल सुरेलिया की बात करें तो वह एक आर्किटेक्ट और डिजाइनर हैं।