Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Aug, 2025 01:12 PM

अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। 'बिग बॉस सीजन 16' के घर में ब्रेकअप, बहस और इमोशन्स देखने को मिले थे। शो के बाद, दोनों ने काफी समय तक दूरी बनाए रखी। लेकिन अब वे एक म्यूजिक वीडियो के जरिए साथ आ गए हैं और उनके चाहने वाले...
मुंबई: अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। 'बिग बॉस सीजन 16' के घर में ब्रेकअप, बहस और इमोशन्स देखने को मिले थे। शो के बाद, दोनों ने काफी समय तक दूरी बनाए रखी। लेकिन अब वे एक म्यूजिक वीडियो के जरिए साथ आ गए हैं और उनके चाहने वाले उन्हें देखकर बेहद खुश हैं।
यह जोड़ी 'पति पत्नी और पंगा' में भी नजर आने वाली है, जहां वे अपने नए प्रोजेक्ट का प्रचार करेंगे।इसी बीच कपल की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने दोनों की शादी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। इस तस्वीर में ईशा के हाथों में मेहंदी लगी और वह चूड़ा पहने हैं। इतना ही नहीं वह मंडप में अभिषेक के साथ हाथों में हाथ डाले दिख रही हैं।

यह तस्वीर तेजी से वायरल हो गई, जिससे यह अफवाहें फैलने लगीं कि दोनों ने रियलिटी शो के सेट पर ही शादी कर ली है। हालांकि, प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों ने स्पष्ट किया कि अभिषेक और ईशा केवल गेस्ट के तौर पर दिखाई देंगे कंटेस्टेंट बनकर नहीं क्योंकि शो को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि इसमें केवल रीयल लाइफ कपल्स ही होंगे।
माना तो ये भी जा रहा है कि शादी की थीम वाली यह तस्वीर उनके आगामी म्यूजिक वीडियो 'नी तू बार बार' का एक सीन है, जिसका वे प्रचार करेंगे। यह वायरल तस्वीर किसी पीआर स्टंट का हिस्सा है या म्यूजिक वीडियो की झलक, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।