Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Aug, 2025 12:30 PM

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य इस समय मैरिड लाइफ को खुलकर जी रहे हैं। हाल ही में ये प्यारा कपल तिरुमाला के बालाजी मंदिर में पहुंचे। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो शोभिता को लाल रंग की...
मुंबई: शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य इस समय मैरिड लाइफ को खुलकर जी रहे हैं। हाल ही में ये प्यारा कपल तिरुमाला के बालाजी मंदिर में पहुंचे। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो शोभिता को लाल रंग की सिल्क साड़ी में देखा जा सकता है।

उन्होंने बहुत कम मैकअप किया हुआ है वहीं नागा चैतन्य सफेद लुंगी और शर्ट में दिखाई दिए।

एक तस्वीर में कपल को मंदिर के अधिकारियों द्वारा उपहार में दी गई भगवान बालाजी की मूर्ति के साथ मुस्कुराते हुए दिखाया गया है।

बता दें, 2 साल के रिलेशनशिप के बाद नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 8 अगस्त 2024 को हैदराबाद में सगाई की। उन्होंने 4 दिसंबर को अन्नपूर्णा स्टूडियो में अपने करीबी दोस्तों और फैमिली की उपस्थिति में शादी की। यह नागा की दूसरी शादी है। नागा की पहली शादी सामंथा रुथ प्रभु के साथ हुई थी। फिर दोनों का तलाक हो गया।