Edited By suman prajapati, Updated: 27 Aug, 2025 04:44 PM

बॉलीवुड कपल गोविंदा और सुनीता आहुजा पिछले कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। हाल ही में खबरें उड़ी थीं कि ये कपल तलाक लेने जा रहा है। हालांकि, एक्टर के मैनेजर ने इन सब अफवाहों को खारिज भी कर दिया है। वहीं, अब हाल...
मुंबई. बॉलीवुड कपल गोविंदा और सुनीता आहुजा पिछले कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। हाल ही में खबरें उड़ी थीं कि ये कपल तलाक लेने जा रहा है। हालांकि, एक्टर के मैनेजर ने इन सब अफवाहों को खारिज भी कर दिया है। वहीं, अब हाल ही में गोविंदा-सुनीता ने साथ स्पॉट होकर इन सब तमाम अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है और साबित कर दिया है कि हम साथ-साथ हैं। दिलचस्प बात यह रही कि इस मौके पर दोनों एक दूसरे से ट्विनिंग करते नजर आ आए।
दरअसल, गोविंदा और सुनीता आहुजा गणेश चतु्र्थी सेलिब्रेशन के लिए एक साथ स्पॉट हुए। इस दौरान दोनों एक दूजे से मैचिंग करते नजर आए। इस मौके पर सुनीता ने मैरून साड़ी पहनी, जबकि गोविंदा भी उनके साथ ट्विनिंग करते काफी डैशिंग लगे। दोनों ने हाथ जोड़कर पैपराजी और फैंस का अभिवादन किया इसके बाद कपल ने साथ में पैप्स को मिठाई भी बांटी।

दोनों की जोड़ी को साथ देखकर उनके फैंस काफी खुश और भावुक नजर आ रहे हैं। यूजर्स ने कमेंट्स में लिखा कि "बप्पा ने फिर से जोड़ दिया", "कपल गोल्स", और "मिठास लौट आई"।
रिश्ते को लेकर क्या उड़ी थीं खबरें
हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सुनीता आहूजा ने गोविंदा के खिलाफ तलाक की अर्जी दाखिल की है। रिपोर्ट्स में यह भी आरोप लगाए गए थे कि गोविंदा का किसी अन्य महिला से रिश्ता था, जिससे परेशान होकर सुनीता ने यह कदम उठाया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह शादी 37 साल पुरानी है और अब टूटने की कगार पर पहुंच गई थी। लेकिन गणेश चतुर्थी के मौके पर एक साथ पूजा करते हुए दोनों को देखकर ऐसा लगता है कि ये खबरें केवल एक अफवाह थीं।